असम में भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तिरंगे को बिछाकर कर रहे थे ईद की दावत.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असम के बोंगाईगाँव से एक शर्मनाक घटना का खुलासा हुआ है, बताया जा रहा है की यहां कुछ बेशर्म लोगों के एक गुट ने देश के राष्ट्र ध्वज तिरंगे का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बाद में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सभी 6 आरोपियों को हिरासत कर गिरफ्तारी करी है.
The persons who dishonoured the Indian National flag by using on dinning table on 14/5/2021 in the house of Miss Rejina Parvin Sultana of Tengnamari village of Abhayapuri alongwith 5 others have been apprehended and a Case has been registered for necessary legal action. pic.twitter.com/6X0XXjUMw8
— Bongaigaon Police (@bongaigaonpolic) May 15, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया की ये सभी लोग ईद की दावत के लिए अपने घर के डाइनिंग टेबल पर 14 मई 2021 को अभयपुरी के टेंगनामारी गाँव की रेजिना परवीन सुल्ताना के घर भारत के राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग कर तिरंगे का अपमान किया है और दावत का मजा भी लिया. मामले की सुचना मिलते ही रेजिना परवीन सुल्ताना और उसके 5 अन्य साथियों गिरफ्तार कर लिया.
विचार करने वाली बात है की ईद के दिन ही गुजरात के अहमदाबाद में जुहापुरा के कब्रिस्तान में भी लोगों ने ईद के मौके पर कब्र पर फुल चढ़ाने आए थे, लेकिन वहां के ASI कृष्णकुमार भवसिंह कब्रिस्तान पहुँचे और ईद के लिए उमड़ी भीड़ की तस्वीरें लेने लगे, इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया और उन पर हमला कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया, अच्छी बात यह है की पुलिस अधिकारी कैसे भी करके अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. बाद में इस मामले को पुलिस ने गम्भीरता से लिया और मोहम्मद अहमद उर्फ राजा सिद्दीकी, मजहर खान पठान, फिरोज मोहम्मद शेख, इफ्तेखार कल्याणी, सुल्तान और परवेज शब्बीर शेख आदि 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया, बताया जा रहा है की ये पाँचों जन कब्रिस्तान की उस भीड़ में शामिल थे.
इसे भी जरुर ही पढिए:-
[…] […]
[…] […]