वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 बहुत जल्द ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. आज वरुण धवन ने खुद अपनी सोशल मिडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी.
डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट फिल्म कुली नंबर 1 की रिलीज डेट आज सामने आ चुकी है. वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म कुली नंबर वन 25 दिसम्बर 2020 को ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म कुली नंबर 1 का प्रमोशन्स तो पिछले कुछ समय से कर ही रहे थे और आज दोनों ही स्टार्स में अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया. जिसमे फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई है.
आपको बता दें की फिल्म कुली नंबर 1 पहले 1 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के चलते सरकार ने देश भर में लॉक डाउन लगा दिया. जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया. आज वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात की भी जानकारी दी की फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर किस दिन आने वाला है.
इस दिन लौन्च होने वाला है फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर
वहीँ आपको बताते चले की आज वरुण धवन ने अपनी पोस्ट के जरिए फिल्म के ट्रेलर लौन्च के बारे में भी जानकारी दी है. फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर 28 तारिक के आपने वाला है. इस अभिनेता ने आज फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा की ‘आगमन समय नोट कर लीजिए ट्रेलर का! 28 नवंबर को 12 बजे, अमेज़न प्राइम वीडियो के फेसबुक और यूट्यूब पेज पर! मिलते है’.वरुण धवन की फिल्म
ऐसे ही और अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन को Allow जरुर करे .
यह भी पढ़े
टीम इंडिया को मिली नई जर्सी, आस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली जर्सी के साथ मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी
[…] […]