ममता बनर्जी को चुनाव प्रचार के दौरान आपने व्हीलचेयर पर देखा होगा. लेकिन चुनाव जीतने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री साहिबा दोनों पैरों पर खड़ी नज़र आई. ऐसे में सवाल खड़े होते है की क्या ममता ने पैर की चोट से बटोरे जनता के वोट?
बंगाल चुनाव नतीजें सामने आ चुके हैं. वैसे चुनाव नतीजें 5 राज्यों के आए है लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों ने अपनी ओर खींचा. चुनावी नतीजों ने यह साफ़ कर दिया है की पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस की पार्टी ने जीत दर्ज की हैं. आज जारी हुए नतीजों में 292 मेसे 216 सीटों पर TMC का कब्जा रहा. आपको बता दें की पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीट हैं. लेकिन 2 सीटों पर जो उम्मीदवार चनाव लड़ रहे थे उनकी किसी कारण से मृत्यु हो गई इस वजह से वहां की गिनती नहीं की गई.
Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर निशाना साधा तो यूजर्स ने दिया करारा जवाब
बंगाल चुनाव तो खत्म हो गया है और चुनावी नतीजे भी आ चुके है फिर भी सियासत अब भी जारी हैं. आपने देखा होगा की ममता बनर्जी पुरे चुनाव प्रचार के दौरान व्हीलचेयर पर बैठ कर प्रचार किया. लेकिन चुनावी नतीजों के तुरन्त बाद जब वह अभिवादन करने पहुंची तो वह अपने दोनों पैरों पर खड़ी थी. तो ऐसे में सवाल खड़े होते है की क्या ममता ने पैर की चोट से बटोरे जनता के वोट? आपको बता दें की ममता को पैर में चोट के कारण व्हीलचेयर पर बैठने पड़ा और यह चोट ममता को उस जगह पर लगी जहां से वो विधानसभा चुनाव लड़ रही थी.
PM मोदी से मिले सेनाध्यक्ष, कोरोना से युद्ध में आर्मी का मिला साथ
हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया था की ममता बनर्जी पैर में चोट का झूठा नाटक कर रही हैं. बीजेपी के मुताबिक यह चोट का झूठ ममता वोट बटोरने के लिए कर रही है ओर चुनावी नतीजों के तुरन्त बाद ममता का दोनों पैरों पर खड़ा होना बीजेपी द्वारा किए गए इस दावे को काफ़ी हद तक सच भी साबित कर रहा हैं. आपको बता दें की ममता बनर्जी चुनाव के बाद अपने दोनों पैरों पर तब नजर आई जब वह जीत की बधाई देने मंच पर आई थी. ममता ने वहां कहा की ‘मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. मैं सभी से गुज़ारिश करती हूं कि विजय जुलूस न निकालें. सभी से अपील करती हूं कि वापस अपने घर जाएं’.
यह भी पढ़ें :-
चुनाव नतीजे: हारकर भी जीत गई BJP, शुवेंदु ने ममता को हराया
[…] ममता बनर्जी ने जीत के बाद छोड़ी व्हीलचे… […]