अलवर में 19 साल की लड़की के साथ कुल 7 लोगों ने अलग अलग जगहों पर ले जाकर बार बार सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई हैं, यहां की एक स्थानीय युवती का बार – बार अलग अलग स्थानों पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया गया और वारदात को अंजाम देने के बाद उसे एक सड़क के किनारे पटक कर भाग गए. बताया जा रहा है की लड़की 19 साल की युवती हैं. बता दें की इस शर्मनाक घटना के पीछे कथित तौर पर लड़की के भाई माने जाने वाले ताहिर, सद्दाम और साजिद समेत 7 लोगों को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
बता दें की डीएसपी (DSP) ओमप्रकाश मीणा ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए बताया की अलवर के MIA थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक ने 5 जुलाई 2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया की “4 जुलाई को उसकी बहन रात में करीब 11:30 बजे घर से बाहर गाय बाँधने के लिए गई. उसी समय वहां ताहिर, सद्दाम और साजिद बैठकर शराब पी रहे थे”.
युवक ने अपनी शिकायत में आगे बताया की “इसके बाद तीनों आरोपित पीड़िता का अपहरण करके ताहिर के घर ले गए, जहां तीनों ने बारी बारी से पीड़िता के साथ बलात्कार किया. इसके बाद आरोपित उसकी बहन को बोलेरो में सांखला गाँव लेकर गए. वहाँ ताहिर के दोस्त वसीम और परवेज ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया. हांलांकि आरोपित यहाँ नहीं रुके. वो पीड़िता को दिवाकरी लेकर गए जहां चतर कुम्हार और अरबान खान ने भी पीड़िता के साथ बलात्कार किया. इसके बाद देर रात आरोपित पीड़िता को बहाला ईंट भट्टे के पास पटककर चले गए”.
मौलवी और उसके चेलों ने 16 माह तक किया महिला का बलात्कार, जानिए पूरा मामला
पुलिस ने भी इस मामले में अपनी तरफ़ से बयान जारी कर बताया की “पीड़िता के भाई की शिकायत पर अपहरण और गैंगरेप का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. सीआरपीसी (CRPC) की धारा 161 के तहत पीड़िता के बयान दर्ज कराए गए हैं और मेडिकल भी कराया गया है. इसके अलावा पीड़िता से धारा 164 के तहत भी बयान दर्ज कराए जाएंगे”.
इसे भी जरुर ही पढिए:-
[…] […]
[…] […]