आपके कई घरेलू हिंसा के मामले सुने होंगे, लेकिन इस केस में तो एक विधायक पर ही उसके पति ने सरेआम खड़े लोगों के बीच हाथ उठाया है। इस जोरदार थप्पड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर को उसके ही पति द्वारा सरेआम थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। एक विधायक के साथ इस तरह की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला विधायक का पति सुखराज सिंह आम आदमी पार्टी के यूथ विंग का नेता है। आप भी देखें ये वीडियो:-
Empowering women is not a deterrent to stop violence against women.Shocking to see @BaljinderKaur_
MLA getting slapped in broad day light pic.twitter.com/LSwMjAAUXQ— News Cup (@NewsCup_IN) September 3, 2022
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के मामले में राज्य महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान ले लिया है। बताया जा रहा है कि ये घटना इसी साल 10 जुलाई को घटित हुई थी, जो कि अब वायरल हो रही है। वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी की विधायक और उसके पति ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
सऊदी अरब में महिलाओं को रगड़-रगड़ कर पीटा, कमजोर दिल वाले इस वीडियो को ना देखें https://t.co/cIWmX78qZo
— News Cup (@NewsCup_IN) September 3, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में कई सारे लोग मौजूद थे और किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। गुस्से में तमतमाए विधायक पति आकर चारपाई पर बैठते हैं और जैसे ही महिला विधायक उनके करीब आती हैं तो वे उठकर उन्हें थप्पड़ रसीद कर देते हैं। इस बीच वहाँ मौजूद बाकी लोगों ने विधायक के पति को पकड़कर दूसरी ओर कर दिया। इससे महिला विधायक सुरक्षित बच पाईं।
छत्रपती शिवाजी महाराज को समर्पित हैं आईएनएस विक्रांत, दुश्मनों को धूल चटाने आया नया युद्धपोत: देखें वीडियो https://t.co/tGtNZ83Jer
— News Cup (@NewsCup_IN) September 3, 2022
इस घटना को पंजाब युवक कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर सिंह ने अप्रत्याशित करार दिया और पुरुषों से महिलाओं को लेकर सोच बदलने की अपील की है। वहीं पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताब बाजवा ने कहा कि वैसे तो ये घरेलू हिंसा का मामला है, लेकिन ये बहुत ही दुखद है कि एक विधायक को भी इन हालातों से गुजरना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि बलजिंदर कौर हाई क्वालिफाईड महिला हैं।
झारखंड में टीचर को पेड़ से बांधकर छात्रों ने दी ‘गुरुदक्षणा’ वीडियो वायरल https://t.co/55N0e787Uh
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एमफिल किया है। साथ ही राजनीति में कदम रखने से पहले वो इंग्लिश की प्रोफेसर भी थीं। यहीं नहीं वो तलबंडी साबो से दो बार लगातार विधायकी का चुनाव भी जीती हैं। पंजाब पुलिस का इस घटना को लेकर कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस वीडियो को आखिर किसने लीक किया है। इस मामले में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की गई है।
तेलंगाना सीएम KCR और बिहार सीएम नीतीश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर ड्रामा हुआ: देखें वीडियो https://t.co/5RMwLBzgfE
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-