हाल ही में एक शो के दौरान शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर को लेकर कहा, “उन्हें पूरी टीम इंडिया पसंद नहीं करती” इस पर हरभजन सिंह जोर-जोर से हँसते सुनाई पड़े।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद हरभजन सिंह तथा आज तक (AajTak) के पत्रकार विक्रांत गुप्ता नेटिजन्स के निशाने पर हैं। वजह एक वीडियो है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी भारत के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मजाक उड़ाते दिख रहा है। देखें ये वीडियो क्लिप:-
It’s such a shame that both @vikrantgupta73 & @harbhajan_singh instead of countering Shahid Afridi, were laughing along when he was mocking a fellow Indian @GautamGambhir
. Try this with Afridi for a fellow Pakistani !! pic.twitter.com/7OHjmjg6oh— News Cup (@NewsCup_IN) August 31, 2022
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी (Shahid Afridi) की इस हरकत पर इन दोनों ने जो व्यवहार दिखाया, वह नेटिजन्स को रास नहीं आया। ऐसे मौके पर भी हरभजन और गुप्ता हँस रहे थे, जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने हरभजन सिंह की खिंचाई करनी शुरू कर दी है।
अलीगढ़ में आधी रात को मोहम्मद को शिव मंदिर की मूर्तियों को हथौड़े से तोड़ा: देखें वीडियो https://t.co/s1PPNSG2q0
— News Cup (@NewsCup_IN) August 31, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद अफरीदी यह कहते दिखाई दे रहे हैं, “मेरा ऐसा कुछ नहीं है कि मेरी किसी से लड़ाई हुई हो। एक सोशल मीडिया पर बहुत चलती है मेरी और गौतम की। गौतम एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे मेरे ख्याल में पूरी इंडियन टीम ही पसंद नहीं करती है।” वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने हरभजन की क्लास लगा डाली।
‘उसने धोखा दिया था, जला जलौवल चलता रहता है’ सिमाब अख्तर नामक पत्रकार के लिए अंकिता की हत्या ‘नॉर्मल’ https://t.co/IYAMtr0BGj
— News Cup (@NewsCup_IN) August 31, 2022
ट्विटर के चर्चित पैरोडी अकाउंट यो यो फनी सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “यह बहुत शर्म की बात है कि जब शाहिद अफरीदी गौतम गंभीर का मजाक उड़ा रहे थे, तब जवाब देने की जगह विक्रांत गुप्ता और हरभजन सिंह हँस रहे थे। आप अफरीदी के सामने किसी पाकिस्तानी के लिए ऐसा ही मजाक करके देखें।”
‘तुम हिंदू गौमूत्र में नहाते हो’ अमेरिका में भारतीय पुरुष से अभद्रता वीडियो वायरल https://t.co/B3B3c2LNZ2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 30, 2022
वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “हरभजन भाई, हम उम्मीद करते हैं कि जब कोई बाहरी व्यक्ति आपके पुराने साथियों को निशाना बनाए तो आप कुछ बोलें। ऐसा ही विक्रांत गुप्ता से भी चाहते हैं। आप दोनों से ऐसी उम्मीद नहीं थी।” एक अन्य यूजर ने हरभजन और गौतम गंभीर के बीच राजनीतिक विरोध की ओर इशारा किया। उन्होंने लिखा, “विक्रांत गुप्ता आप पर शर्म आती है। हम भज्जी की राजनीति को समझ सकते हैं, उनकी पार्टी की मजबूरी है। एक पत्रकार के तौर पर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी…”
‘जैसे मैं मर रही हूँ, वैसी ही वो भी मरे’ अंकिता कुमारी का आखरी वीडियो https://t.co/TVXH7uDpnn
— News Cup (@NewsCup_IN) August 30, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-