एक तरफ जहां कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी से ED पूछताछ कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके लिए पूर्व विधायक अलका लंबा बड़ा ही अजीबोगरीब प्रदर्शन कर रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED (प्रवर्तन निदेशालय) कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से लगातार 5वें दिन ‘नेशनल हेराल्ड’ में घोटाले को लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन देश भर में कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में अलका लांबा का वीडियो सामने आया है, जहाँ उन्हें विरोध प्रदर्शन के दौरान अजीबोगरीब हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। एक बार को तो वो जमीन पर ही लेट गईं।
आपको बताते चलें की इस दौरान आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़ कर जमीन पर बैठीं अलका लांबा कहती हैं “भारत माता की जय! हाथ बँधे हुए हैं। जय जवाब, जय किसान। नहीं करने दे रहे हैं। कौन से संविधान या कानून में ये लिखा हुआ है? कैसी ट्रेनंग इन्हें दी गई है? जब अग्निपथ में 4 साल की ट्रेनिंग देकर बाहर हथियार देकर भेजोगे ना, ऐसे ही गर्दनें तोड़ेंगे। निहत्थों की गर्दनें तोड़ते हैं। मेरी भी गर्दन टूटेगी।”
योग करते हुए लोगों पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने किया हमला: देखें पूरा वीडियो https://t.co/ZTSEnjGKqT
— News Cup (@NewsCup_IN) June 22, 2022
वहीं इतना कहते-कहते अचानक पूर्व विधायक अलका लंबा ने पुलिसकर्मियों को धक्का देना शुरू कर दिया और कहने लगीं कि वो अपनी गर्दन बचाने के लिए ऐसा कर रही हैं, लेकिन इसे दिखाया जाएगा कि अलका लांबा ने वर्दी पर हाथ डाल दिया। इस दौरान वो जमीन पर लेट कर नारेबाजी करती रहीं। फिर चिल्लाते और रोते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया देख रहा है, वो अपनी गर्दन को बचाने के लिए पुलिस का हाथ पकड़ रही हैं, तो दिखाया जाएगा कि उन्होंने वर्दी का हाथ पकड़ लिया।
VIDEO: मनमोहन सरकार में मंत्री रहे सुबोधकांत ने कहा “मोदी हिटलर की मौत मरेगा” https://t.co/5CeE5KwdTB
— News Cup (@NewsCup_IN) June 21, 2022
गौरतलब है की उन्होंने दावा किया कि पुलिसकर्मी ने उनकी गर्दन को तोड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा “इनको बोलो कि मत करें। निहत्थी और अकेली है। यहाँ सब खड़े हैं। मेरे से कोई खतरा है? मेरे हाथ में बम है। बंदूक है? मैंने AK-47 रखी है? मैं सिर्फ बैठी हूँ। गाँधी के देश में…” इसके बाद इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि वो भी निहत्थी हैं। अलका लंबा इसके बाद जमीन पर लेट कर ‘भारत माता की जय’ और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा लगाती रहीं।
आओ नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो… इस्लाम अपना लो: मौलाना ने भरे मंच से जहर उगला, देखें वीडियो https://t.co/vEulTiZcXg
— News Cup (@NewsCup_IN) June 20, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-