रविवार (28 अगस्त 2022) को एशिया कप 2022 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारत ने पाक को हरा दिया। जीत के बाद अफ़गान फैन का वीडियो भी सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को शिकस्त मिलने का जश्न सिर्फ भारत ही नहीं अफगानिस्तान में भी मनाया गया। भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद जहां भारत के विभिन्न शहरों में पटाखे फूटे और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। वहीं पाकिस्तान में क्रिकेट फैन्स ने टीवी तोड़ डाले। मगर इस अफ़गान फैन ने टीवी में दिख रहे हार्दिक पांड्या को ही ‘KISS’ दे दिया, देखें पूरा वीडियो:-
पाकिस्तान की हार के बाद खुशी नहीं रोक पाया ये अफगानी फैन, कर लिया हार्दिक पांड्या को ‘किस’
देखें पूरा वीडियो:- pic.twitter.com/8K4CwzuK7b— News Cup (@NewsCup_IN) August 29, 2022
आपको बताते चलें कि एक अफगानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो भारत की जीत पर बेहद खुश है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठे हैं और टीवी पर मैच चल रहा है, जिसे भारत जीत चुका है। तभी एक शख्स खुश होते हुए उठकर आता है और टीवी की स्क्रीन पर नजर आ रहे हार्दिक पांड्या को किस कर लेता है। इसके बाद वह जश्न मनाते हुए अंदर चला जाता है।
हिंदी सिनेमा में तहलका मचाएगी ये फिल्म, देखें ‘हिन्दुत्व’ की सबसे पहली झलक https://t.co/xjF807eugt
— News Cup (@NewsCup_IN) August 28, 2022
वहीं एशिया कप के लिए दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थीं। पाकिस्तान ने भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद रिजवान (43) और इफ्तिखार अहमद (28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट झटके। वहीं, हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए।
बॉयकोट ट्रेंड से फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा! एक वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/rlHgQKiwID
— News Cup (@NewsCup_IN) August 28, 2022
बता दें अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट अपने नाम किए। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर केएल राहुल आउट हो गए। बाद में रोहित शर्मा भी आउट हो गए। विराट कोहली ने अच्छी लय पकड़ी। उनको जीवनदान भी मिला लेकिन बाद में वह आसान कैच देकर 35 रन पर आउट हो गए।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव और जडेजा ने मैच को संभाला। जडेजा ने नवाज को 98 मीटर छक्का भी लगाया। दोनों की 36 रन के पार्टनरशिप को नसीम ने तोड़ा। अंतिम चार ओवरों में 41 रन चाहिए थे। जडेजा और हार्दिक पांड्या ने अंतिम तीन ओवरों में 32 रन जोड़े। आखिरी ओवर में जडेजा आउट हो गए लेकिन पांड्या डटे रहे और छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-