बीते दिनों उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम ह’त्या को लेकर आसिफ खान ने सोशल मीडिया पर लिखा “बहुत अच्छा किया मेरे भाई”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नोएडा पुलिस ने गुरुवार को एक वीडियो को शेयर और लाइक करने और कथित तौर पर दर्जी कन्हैयालाल की ह’त्या का समर्थन करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिनकी राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों द्वारा बेरहमी से ह’त्या कर दी गई थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एक वीडियो सामने आना है, जिसमें आरोपी की चाल हल्की पड़ गई है! आप भी देखें वीडियो:-
नोएडा का मोहम्मद आसिफ ने कन्हैयालाल की हत्या पर लिखा “बहुत अच्छा किया मेरे भाई।”
अब यूपी पुलिस की सेवा में इसकी चाल देखिए। pic.twitter.com/XPFfpu7axM
— News Cup (@NewsCup_IN) July 2, 2022
आपको बताते चलें की पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोएडा सेक्टर-168 के ग्राम छपरौली निवासी आसिफ खान के रूप में हुई है। नोएडा पुलिस को शिकायत मिली थी कि फेसबुक पर कन्हैयालाल ह’त्याकांड का एक वीडियो पोस्ट किया गया था और आसिफ ने ह’त्या के पक्ष में समर्थन और टिप्पणी की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 505(2) और 295ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
नूपुर शर्मा के समर्थन में अजमेर में निकला जन सैलाब, वीडियो देखकर विश्वास नहीं कर पाओगे https://t.co/zDjwh4wttR
— News Cup (@NewsCup_IN) June 27, 2022
वहीं इसके बाद आरोपी को तुरंत पकड़ने के लिए एक पुलिस दल का गठन किया गया। पुलिस ने कहा “आसिफ को एक्सप्रेसवे नहर के नजदीकी इलाके से पकड़ा गया है। हमने वह सेल फोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल उसने संदेश पोस्ट करने के लिए किया था।” पुलिस ने कहा कि वे उसे अदालत में पेश करेंगे। बता दें की सोशल मीडिया उस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल भी हुए थे।
VIDEO: इस भाजपा नेता ने अपनाया हिंदू धर्म, कहा “मेरे पूर्वज हिंदू थे” https://t.co/Vpbhnpe4sD
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
गौरतलब है की बीते 28 जून को दर्ज़ी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल की हत्या के बाद राज्य की अशोक गहलोत सरकार और उदयपुर पुलिस विवादों में घिर गई थी। हालांकि पुलिस ने उनके हत्या के आरोपी रियाज़ मोहम्मद अख्तारी और गौस मोहम्मद को मंगलवार को गिरफ्तार को ही धर दबोचा लिया था। बता दें कि इलाके में धारा 144 लगी हुई है। साथ ही इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है।
शाहरुख खान की पठान फिल्म के पहले वीडियो देखकर लोग दे रहे गालियां, एक ने कहा “पठान भारतीय नहीं थे, आजादी में कोई हाथ नहीं था इनका”👇👇 आप भी देखिए ये वीडियो:-https://t.co/vpZ5PSW5hS
— News Cup (@NewsCup_IN) June 26, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-