यूपी के अलीगढ़ से एक शिव मंदिर की मूर्तियों को हथौड़े से तोड़ने का मामला सामने आया, वहीं घटना के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शिव मंदिर में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह मंदिर बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रसलगंज चौकी के नजदीक स्थित है। रविवार (28 अगस्त 2022) देर रात यहाँ आधा दर्जन से अधिक मूर्तियों को खंडित कर दिया गया था। घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खंडित मूर्तियों की दशा दिखाई दे रही है:-
अलीगढ़ में आधी रात को मोहम्मद को शिव मंदिर की मूर्तियों को हथौड़े से तोड़ा: देखें वीडियो pic.twitter.com/vxKWUytMYH
— News Cup (@NewsCup_IN) August 31, 2022
आपको बताते चलें कि अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी ने बताया कि रविवार देर रात 25 वर्षीय एक युवक को शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियों को नुकसान पहुँचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हुई है। कुछ रिपोर्टों में गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद आजाद के तौर पर बताई गई है।
‘उसने धोखा दिया था, जला जलौवल चलता रहता है’ सिमाब अख्तर नामक पत्रकार के लिए अंकिता की हत्या ‘नॉर्मल’ https://t.co/IYAMtr0BGj
— News Cup (@NewsCup_IN) August 31, 2022
वहीं आईपीसी की धारा 452, 427, 307 और 295 के तहत मामला दर्ज कर मोहम्मद आजाद को जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बीजेपी नेता और पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी मौके पर पहुँची। उन्होंने कहा, “मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही हैं। हाल में हुई इस तरह की यह तीसरी घटना है। साजिश के तहत मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है।”
‘जैसे मैं मर रही हूँ, वैसी ही वो भी मरे’ अंकिता कुमारी का आखरी वीडियो https://t.co/TVXH7uDpnn
— News Cup (@NewsCup_IN) August 30, 2022
गौरतलब है कि HRD हिंदू रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिसोदिया ने कहा कि अलीगढ़ में एक मंदिर में 25 से 30 मूर्तियों को तोड़ दिया गया और यह पहली घटना नहीं है अलीगढ़ में यह इस साल में तीसरी घटना है। यह बहुत ही हिम्मत का काम किया है उसने की चौकी से महज 15 मीटर की दूरी पर ही उसने मंदिर को निशाना बनाया।
‘भक्तों का लि#ग काफ़ी छोटा होता है’ ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले करण जौहर की एक अधिकारी का बयान: देखें एक वीडियो https://t.co/yPLeC6tuYM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 30, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-