जम्मू और कश्मीर जैसी पवित्र जमीन पर हुए आतंकी हमलों को DGP दिलबाग सिंह ने इसे एक साम्प्रदायिक माहौल बनाने की खतरनाक साजिश बताया.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक DGP दिलबाग सिंह कहा “बीते कुछ दिनों में जिस तरह से आम नागरिकों को टारगेट करने की घटनाएँ हुई हैं, ये अपने आप में दरिंदगी, वहशत और दहशत का बड़ा उदाहरण है. इसमें समाज की सेवा में लगे बेगुनाह लोग, जिनका किसी से भी कोई लेना देना नहीं है उन्हें टारगेट किया जा रहा है, इस तरह की हत्याएँ इसलिए की जा रही हैं, ताकि एक साम्प्रदायिक माहौल बनाया जा सके. ये लोग भाइचारे को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं”. उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका जताते हुए कहा “ये पाकिस्तान की साजिश है. वे लोग कश्मीर की इमेज को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं. ये स्थानीय कश्मीरी मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश है, जिसे हम जल्द ही बेनकाब करेंगे”.
#WATCH | These recent incidents of targeting civilians are to create an atmosphere of fear, communal disharmony here. This is a conspiracy to target local ethos & values & defame local Kashmiri muslims. This is being done on instructions from agencies in Pak: J&K DGP Dilbag Singh pic.twitter.com/eqJGqVClyU
— ANI (@ANI) October 7, 2021
बता दें की जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियाँ बढ़ चुकी हैं और कई लोगों जानें भी जा चुकी हैं. इन हमलों की निंदा करते हुए केंद्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा “निर्दोंष लोगों पर आतंकी हमले करने वालों को करारा जबाव दिया जाएगा. आतंकी और उनके आका जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने, यहाँ की प्रगति को रोकने और खलल पैदा करने में कभी भी सफल नहीं होंगे”.
J&K LG Manoj Sinha condemns the killing of two teachers in a Srinagar school
"A befitting reply will be given to perpetrators of the heinous terror attacks on innocent people. Terrorists & their patrons will not succeed in disturbing peace, progress&prosperity of J&K," he says. pic.twitter.com/XnMvhw6C24
— ANI (@ANI) October 7, 2021
गोरतलब है की इस मामले में श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने कहा “हम सभी को सड़कों पर उतरना चाहिए और एक समाज के रूप में एक स्टैंड लेना चाहिए कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे. मैं सभी समुदायों से एक साथ खड़े होने की अपील करता हूँ. कश्मीर सभी धार्मिक विश्वासों के लोगों का है”. उन्होंने इसके पीछे पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों का ही हाथ बताया.
इसे भी जरुर ही पढिए:-