आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा की “हिंदू अभी तक सोया हुआ है, इसीलिए उसे ऐसे दुर्दिनों का सामना करना पड़ रहा है”.
रविवार को दिल्ली में हुए एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के प्रमुख श्री मोहन भागवत ने अपने भाषण में पूर्व में भारत देश पर आक्रमण करने वाले मुस्लिम हमलावरों पर तीखे कटाक्ष किए.
इसी सन्दर्भ में आगे बोलते हुए मोहन भागवत ने कहा की “पूर्व में जब – जब भी विदेशी हमलावर देश पर आक्रमण किया तब – तब वह सभी केवल लुट पाट करके चले जाते, लेकिन जब इस्लामिक हमलावरों ने देश पर आक्रमण किया तब उन्होंने न सिर्फ लुट पाट की बल्कि वह सभी यहीं बस गए”.
मोहन भागवत ने कहा “औरंगजेब ने मुसलमानों में अलगाववाद पैदा किया”
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान औरंगजेब के बारे में कहा की “औरंगजेब ने मुसलमानों में अलगाववाद पैदा किया”. मोहन भागवत बोले- “औरंगजेब के बाद अंग्रेजों ने भी यही किया”.
राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के प्रमुख ने आगे अपने सम्बोधन में कहा की “हाल के युग में हम सभी अपनी अपनी भाषा व तर्कशक्ति से सोच भी नहीं सकते हैं, हमें अब इसी क्षण से भारत देश को ‘भारत’ की दृष्टि से देखना होगा”.
महात्मा गांधी की बातों को याद किया
दिल्ली में हुए पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दौरान संघ प्रमुख ने महात्मा गांधी की बातों को याद करते हुए कहा की “गांधी जी ने कहा था हिन्दुत्व सत्य के सतत अनुसंधान का नाम है”.
गांधी जी ने कहा था हिन्दुत्व सत्य के सतत अनुसंधान का नाम है, ये काम करते करते आज हिन्दू समाज थक गया है, सो गया है, परन्तु जब जागेगा पहले से अधिक ऊर्जा लेकर जागेगा और सारी दुनिया को प्रकाशित कर देगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, दिल्ली में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में pic.twitter.com/jOufn6m9kO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2021
“महात्मा गांधी ने कहा था की आज हिन्दू समाज थक गया है, सो गया है, परन्तु जब जागेगा पहले से अधिक ऊर्जा लेकर जागेगा और सारी दुनिया को प्रकाशित कर देगा” –राष्ट्र स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत.
इसे भी पढ़ें:-
[…] […]
[…] […]