इंडिया टुडे के एक लेखक और पत्रकार बिलाल एम जाफ़री ने अपने एक आर्टिकल में बताया है कि अहमदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म के पोस्टर फाड़े और हंगामा किया।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक अपने इस आर्टिकल के टाइटल में बिलाल एम जाफ़री ने लिखा ‘अहमदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में दिखा बजरंग दल का ‘बेशर्म रंग’!’ उसके इस आर्टिकल के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस और कानून प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए हिन्दू संगठनों ने पठान फिल्म के पोस्टर फाड़े और हंगामा भी किया। हालाँकि न्यूज कप इस प्रकार के दावों कि पुष्टि नहीं करता।
गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन|
– शाहरुख़ और फ़िल्म के बैनर पोस्टर पर निकाला ग़ुस्सा #Pathan #Ahmedabad #BajrangDal pic.twitter.com/9F3kyDQ5dO
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) January 5, 2023
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर अहमदाबाद मॉल में हुए प्रदर्शन का एक वीडियो आज तक के एक दिग्गज पत्रकार शुभांकर मिश्रा द्वारा शेयर किया गया है और उन्होंने ने पुलिस की मौजूदगी का कोई दावा नहीं किया है। दावा तो दूर की बात है इस वीडियो में भी कोई पुलिसकर्मी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा अभी अहमदाबाद पुलिस की ओर से भी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आई है कि वहाँ एक भी पुलिसकर्मी घटना के दौरान मौजूद रहा हो।
धर्म सेंसर बोर्ड का हरिद्वार में हुआ गठन, अब नहीं किया जाएगा ‘भगवे’ को जलील: देखें वीडियोhttps://t.co/FQNwYXjaRd
— News Cup (@NewsCup_IN) January 9, 2023
जाफ़री ने अपने आर्टिकल में छापा “बजरंग दल के कार्यकर्ता मॉल में घुसे और वहां जमकर हंगामा किया। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। वीडियो देखा जाए तो मिलता है कि कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं और पठान की होर्डिंग को जमीन में गिराकर उसपर लातें बरसा रहे हैं। वीडियो में दो पुलिस वाले भी दिख रहे हैं लेकिन जैसा उनका रवैया रहा उसे देखकर लग यही रहा है कि जैसे उपद्रवी बजरंगदल कार्यकर्ताओं को कानून या पुलिस का कोई खौफ ही नहीं था।”
धर्म सेंसर बोर्ड का हरिद्वार में हुआ गठन, अब नहीं किया जाएगा ‘भगवे’ को जलील: देखें वीडियोhttps://t.co/FQNwYXjaRd
— News Cup (@NewsCup_IN) January 9, 2023
गौरतलब है कि पठान फिल्म को लेकर हिन्दू संगठनों और देश के कई हिस्सों में लोगों की भारी विरोध देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के मठों के कई संतों ने इसको लेकर बड़े-बड़े तीक्ष्ण बयान भी जारी किए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के भी कई नेताओं ने भी पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने का विरोध किया है। हालाँकि इन सब बातों के बीच यह भी सच है कि इन सब विरोध हँगामें से पठान को फ्री की पब्लिक एटेन्शन मिल चुकी है।
धर्म सेंसर बोर्ड का हरिद्वार में हुआ गठन, अब नहीं किया जाएगा ‘भगवे’ को जलील: देखें वीडियोhttps://t.co/FQNwYXjaRd
— News Cup (@NewsCup_IN) January 9, 2023
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-