पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की रैली में गूंजे ‘जय श्री राम’ के नारे, CM योगी ने कहा “2 मई के बाद TMC के गुंडे भीख मांगेंगे”.
पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद बंगाल में चुनाव प्रचार में गर्मा गर्मी तेज बढ़ गई है, इसी कर्म में 2 मार्च 2021 को भाजपा नेता और वर्तमान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली को संबोधित किया.
‘लव जिहाद’ पर बोले CM योगी
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी और TMC सरकार पर कई सारे कटाक्ष और प्रहार किए, इस दौरान उन्होंने कहा की “बंगाल में लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है”.
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कहा की “आज बंगाल में अराजकता है, ममता बनर्जी सरकार सत्य पर मौन धारण कर लेती हैं, जब भी भारत सरकार पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रताड़ित हिंदुओं और बाकी अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए कोई कानून को बनती हैं तो पश्चिम बंगाल में दंगे शुरू हो जाते हैं, यहां की TMC सरकार घुसपैठियों के साथ है”.
ईद में जबर्दस्ती गौ हत्याएँ कराई जाती हैं –CM योगी
CM योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा की “बंगाल में आज दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध है, ईद के दौरान जबरदस्ती गौहत्या शुरू की जाती है, गाय की तस्करी के जरिए लोगों की भावनाओं को आहत किया जाता है लेकिन ये राज्य सरकार चुप है. अब ‘जय श्री राम’ के नारे को प्रतिबंधित करने का प्रयास भी किया गया और हमलों को अंजाम भी दिया गया”.
Durga puja gets prohibited in Bengal today, cow slaughter is forcefully started during Eid. People's sentiments are toyed with through cow smuggling. The state government remains silent. Now it's attempted to ban slogan of 'Jai Sri Ram' & attacks are executed: UP CM in Malda, WB pic.twitter.com/7MJ0bAI5Jq
— ANI (@ANI) March 2, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की जनता से अपील की है की वे इन विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का साथ दें ओर पुरे विश्वाश के साथ ऐलान किया की इस बार भाजपा की जीत निश्चित है.
इसे भी पढ़ें:-
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] […]