सोशल मीडिया पर एक बंगलादेशी मदरसे के नाबालिग छात्र का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसकी मानसिकता स्पष्ट दिखाई दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे बांग्लादेश का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाबालिग बच्चा सिर्फ इसलिए बांग्लादेशी क्रिकेटर सौम्य सरकार से नहीं मिलना चाहता है, क्योंकि वो हिंदू हैं। आप भी इस वीडियो देखिए, जिसमें लड़के ने सीधे मुंह इस तरह की बात कह डाली:-
“सौम्या सरकार एक हिंदू क्रिकेटर हैं, उनसे मिलना नहीं चाहती।” जब एक बांग्लादेशी मदरसे के लड़के से पूछा जाता है कि वह किस बांग्लादेशी क्रिकेटर से मिलना चाहता है। तो लड़के ने जवाब दिया! pic.twitter.com/6GRZW7nsVj
— News Cup (@NewsCup_IN) August 20, 2022
आपको बताते चलें कि यह वीडियो ‘वॉइस ऑफ बांग्लादेशी हिंदू’ नाम के ट्विटर पेज से शेयर की गई है। इसके मुताबिक, वीडियो में दिख रहा बच्चा बांग्लादेश के एक मदरसे में पढ़ता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर बच्चे से पूछता है कि वह किस क्रिकेटर से मिलना चहता है? इसका जवाब देते हुए कहता है, “मैं मुश्फिकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तासकीन अहमद और सैरिफुल से मिलना चाहता हूँ।”
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किए बड़े खुलासे: देखें पूरा वीडियो https://t.co/XuK8TbGjMe
— News Cup (@NewsCup_IN) August 20, 2022
वहीं रिपोर्ट ने उससे सौम्य सरकार के बार में पूछता है। इस पर बच्चा कहता है, “सौम्य सरकार तो हिंदू क्रिकेटर है। मैं उससे नहीं मिलना चाहता।” इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग मदरसा और उसमें दी जाने वाली कट्टरपंथी तालीम पर सवाल उठा रहे हैं और उसे शर्मनाक बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बांग्लादेश तो पाकिस्तान से भी बदतर लग रहा है। बस कभी उतना न्यूज में नहीं आता, जितना पाकिस्तान।”
दलित के घर बिसलेरी लेकर पहुंचे कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, देखिए दोनों तस्वीरों में अंतर! https://t.co/t7q1rhgELX
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022
इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर ओर भी कई प्रतिक्रिया आई हैं, एक अन्य सूजर ने लिखा, “यहाँ तक कि मुस्लिम बच्चे भी अपने मजहबी जुड़ाव के बारे में काफी स्पष्ट हैं। केवल हिंदू ही भ्रमित हैं। इनका सदियों से ब्रेनवॉश किया जा रहा है। यह नहीं जानते कि शैतान कभी नहीं बदलता और अंततः मूर्ख हिंदुओं को खा जाएगा।” वेदांत ने लिखा, “यह मुस्लिमों की सामान्य सोच है। वे अपने DNA के अंदर इसे कभी नहीं बदलेंगे। बहुत कम लोग इस बीमारी से उबर पाए हैं।”
बॉयकोट ट्रेंड पर मुकेश खन्ना ने कहा ‘ये हिंदू अचानक जाग गए हैं’ देखें पूरी वीडियो https://t.co/JBKPZFNPSD
— News Cup (@NewsCup_IN) August 18, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-