रील के भगवान राम पटना और लखनऊ में एक हजार बेड वाला अस्पताल खोलने जा रहे हैं, खुद गुरमीत चौधरी ने एक ट्विट करके दी जानकारी.
देश इस समय कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई संगठन और NGO इस लड़ाई में आगे आकर आपना अपना योगदान दे रहे हैं. लेकिन अब इस लिस्ट में सिलेब्स ने एंट्री ले ली हैं. टीवी सीरियल ‘रामायण’ से अपनी पहचान बनाने वाले भारतीय टेलीविजन अभिनेता गुरमीत चौधरी ने एक नया ट्विट करके ऐलान किया की वह इस संकट की घड़ी में अस्पताल बनाने वाले हैं.
भगवान राम बने ‘गुरमीत चौधरी’ ने किया ट्विट
टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी ने ट्विट करके जानकारी दी है की वे लखनऊ और पटना में एज हजार बेड वाले अस्पताल का निर्माण करने वाले हैं, बता दें की गुरमीत चौधरी इमेजिन टीवी पर आए ‘रामायण’ सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाया था. हाल ही दंगल टीवी पर इस शो का री-टेलीकास्त दंगल टीवी पर हुआ और लोगों ने इसे इतना पसंद किया की शो की TRP टॉप पर चली गई.
सीरियल में भगवान राम बने गुरमीत चौधरी ने ट्विट में लिखा की “मैंने तय किया है कि मैं पटना और लखनऊ में आम आदमी के लिए अल्ट्रा मॉडर्न 1000 बेड का अस्पताल खोलूंगा, आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए, जय हिन्द, विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा”. बता दें गुरमीत ने यह जानकारी कल ही अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर की थी.
I have decided I will be opening ultra modern 1000 bed hospital in Patna and Lucknow for the common man. Followed by other cities. Need your blessings and Support. Jai Hind. Details will be shared soon.🙏🙏#CovidIndia #CovidHelp
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) April 25, 2021
भगवान राम ने राममंदिर निर्माण के लिए भी दिया था योगदान
रील के भगवान राम यानि ‘गुरमीत चौधरी’ ने इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पर बनने जा रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए भी अपना योगदान दिया था. उस समय भी गुरमीत ने ट्विटर के जरिए एक वीडियो शेयर कर जानकारी सबको दी थी.
जैसे कि आप जानते हैं कि राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने का कार्य संपूर्ण देश में बहुत ही जोश के साथ चल रहा है। इस मंगल कार्य हेतु हम भी अपना कुछ सहयोग भगवान राम के श्री चरणों में अर्पित करना चाहते हैं। जय #श्रीराम 🙏 pic.twitter.com/nyWF1kRn1t
— GURMEET CHOUDHARY (@gurruchoudhary) January 18, 2021
उन्होंने ट्विट कर कहा की “जैसे कि आप जानते हैं कि राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने का कार्य संपूर्ण देश में बहुत ही जोश के साथ चल रहा है, इस मंगल कार्य हेतु हम भी अपना कुछ सहयोग भगवान राम के श्री चरणों में अर्पित करना चाहते हैं! जय श्री राम”.
इसे भी जरुर ही पढिए:-