नुपुर शर्मा के बयान के बाद अचानक से राजनीती गर्मा गयी थी आये दिनों सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर मांग उठ रही थी हालाँकि बीजेपी ने नुपुर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था लेकिन इसके बाद भी कई संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी.
बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ी, एक अभिनेत्री ने तो नंगे होकर भगवान गणेश का किया अपमान!!
जो इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है👇👇https://t.co/EFT6dv31Gl— News Cup (@NewsCup_IN) July 7, 2022
हालाँकि प्रधान मंत्री मोदी की पार्टी बीजेपी इस मामले से लगातार बचती हुई नजर आ रही थी जिसकी वजह से कई हिंदू संगठनों में बीजेपी को लेकर विरोध देखने को मिल रहा था. कई हिंदू संगठनों ने बीजेपी के नुपुर शर्मा के साथ किये गये व्यवहार को लेकर नाराजकी जाहिर की थीं तो कई नेताओ ने पार्टी को इस्तीफा भी दे दिया था.
बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ी, एक अभिनेत्री ने तो नंगे होकर भगवान गणेश का किया अपमान!!
जो इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है👇👇https://t.co/EFT6dv31Gl— News Cup (@NewsCup_IN) July 7, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी के समर्थक भी इस वजह से काफी खफा लग रहे थे लेकिन अब मामला बदल गया है धीरे धीरे बीजेपी के कई नेताओ ने इस बात को सही बताया है. ऐसा ही कुछ हाल ही में एक टीवी डिबेट में देखने को मिला था जिसमे बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने नुपुर शर्मा के बयान को सही बताया है.
बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ी, एक अभिनेत्री ने तो नंगे होकर भगवान गणेश का किया अपमान!!
जो इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है👇👇https://t.co/EFT6dv31Gl— News Cup (@NewsCup_IN) July 7, 2022
दरअसल वाक्या ये हुआ कि इंडिया टुडे की डिबेट के दौरान एंकर ने नुपुर शर्मा के बयान को लेकर जवाब माँगा जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता दिलीप घोष ने कहा कि अगर नुपुर ने जो कहा है वो गलत बोला है और आपके पास तर्क है तो आप काटिए लेकिन आपको भी पता है कि उन्होंने जो कहा वो सही कहा है हालाँकि बीजेपी की तरफ से इसको लेकर कोई ऑफिसीयली बयान नही आया है. इसका पूरा विडियो आपको ऊपर दिया गया है जिसे आप देख सकते है.
Whoa. Dilip-da in his elements. Must watch. #NupurSharma pic.twitter.com/rzbtg7X3wR
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) July 5, 2022
हालाँकि नुपुर शर्मा का यह मामला अब कोर्ट में चल रहा है और कोर्ट के आदेश के बाद ही यह तय हो पायेगा की नुपुर शर्मा के द्वारा की गयी यह टिप्पणी गलत थी या नही। इसके लिए कोर्ट के फैसले का इन्तजार करना होगा.
बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड तक ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ी, एक अभिनेत्री ने तो नंगे होकर भगवान गणेश का किया अपमान!!
जो इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है👇👇https://t.co/EFT6dv31Gl— News Cup (@NewsCup_IN) July 7, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]