जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं, उन्होंने इस बार मदरसों पर बयान दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले डासना देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामला कुछ यूँ है कि यति नरसिंहानंद ने मदरसों और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की बात कही है।
आदिपुरुष टीजर: 2 अक्टूबर को नहीं होगा प्रभाष की धमाकेदार फिल्म का टीजर रिलीज, जानिए सही तारीख https://t.co/73eRQ9CoYF
— News Cup (@NewsCup_IN) September 18, 2022
उन्होंने दावा किया कि देश के टुकड़े-टुकड़े करने की पटकथा एएमयू में ही लिखी गई थी। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदू संत एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को इस्लाम का गढ़ बताते हुए उन्होंने चीन का जिक्र किया। यति नरसिंहानंद के मुताबिक, चीन में मदरसों को बम से उड़ा दिया जाता है।
रामायण-महाभारत काल्पनिक, बंदर को हवा में उड़ाकर दिखाओ: राजस्थान पुलिस अफसर का विवादित पोस्ट https://t.co/4uEUafzB4I
— News Cup (@NewsCup_IN) September 19, 2022
इसके साथ ही यहाँ इस्लामिक शिक्षा ले रहे छात्रों को डिटेंशन कैंप में डाल दिया जाता है। उनका मानना था कि भारत में भी इसी तरह की प्रणाली को अपनाने की आवश्यकता है, तभी तभी कुरान नाम के वायरस से दिमाग को बचाया जा सकेगा। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा, “अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) इस्लाम का गढ़ है। यहाँ भारत के विभाजन की नींव रखी गई थी।”
दारू के नशे टल्ली सीएम भगवंत मान को जर्मनी में फ्लाइट से उतारा: पढ़ें पूरी रिपोर्ट https://t.co/FOeqgc8nNI
— News Cup (@NewsCup_IN) September 20, 2022
उन्होंने कहा, “मदरसों की तरह एएमयू को भी उड़ा देना चाहिए। इसके छात्रों को डिटेंशन सेंटर कर उनके दिमाग का इलाज किया जाना चाहिए।” हिंदू संत के ने ज्ञानवापी विवादित ढाँचे को लेकर दावा किया कि वो कोई मस्जिद नहीं मंदर है। यति नरसिंहानंद सरस्वती का कहना था कि लंबे समय के बाद अब हिंदू समुदाय जाग गया है औऱ अब कुछ दिनों के भीतर ही ज्ञानवापी भी हमारा होगा।
बॉयकोट बॉलीवुड ट्रेंड के बीच सलमान खान ने ली साउथ फिल्म में एंट्री, नहीं मिला कोई खरीददार https://t.co/SasaL2MLgI
— News Cup (@NewsCup_IN) September 20, 2022
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा मजाक
कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी 2024 के चुनाव के मद्देनजर सियासी जमीन तलाशने के उद्देश्य से कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पैदल भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। जबकि, खुद कॉन्ग्रेस शासित राजस्थान में उनकी ही पार्टी में फूट पड़ी हुई है। पायलट और गहलोत गुट दो अलग-अलग खेमे में बंटा हुआ है। ऐसे में कॉन्ग्रेस की इस हालत पर चुटकी लेते हुए यति नपसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गाँधी की यात्रा एक बड़े मजाक से अधिक कुछ नहीं है। अगर सच में वो भारत को जोड़ना चाहते हैं, तो उन्हें सबसे पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान जाने की जरूरत है।
कैमरे पर ढक्कन लगाकर PM ने खींची चीते की तस्वीर: पीएम मोदी का उड़ा मजाक https://t.co/uYVZaN7L6N
— News Cup (@NewsCup_IN) September 19, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-