सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ ने रिलीज होते ही Box Office Collection पर तेहलका मचा दिया है, फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करी.
बहुलोकप्रिय डांसर प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe Your Most Wanted Bhai) एक लंबे इंतजार के बाद रिलीज कर दिया गया. फिल्म को OTT और सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार कह जाने वाले सलमान खान हैं और फिल्म में दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान और दिशा की ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ ने रिलीज के अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी. ‘राधे’ का पहले दिन का Box Office Collection लगभग 100 करोड़ के पार चला गया है. आंकड़ों के मुताबिक ‘राधे’ ने पहले दिन 125 करोड़ की केवल भारत में कमाई करी और इसके अलवा यदि विश्व स्तर की बात करें तो दुनिया भर में फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन ही लगभग 130 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की हैं.

‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ फिल्म की इतनी जबर्दस्त ओपनिंग के बाद खुद सलमान खान ने भी फैंस को दिल शुक्रिया अदा भी किया, उन्होंने अपने ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की “सभी को ईद की मुबारकबाद, राधे को पहले दिन सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनाने के लिए सभी का शुक्रिया, ईद पर इतना खूबसूरत रिटर्न गिफ्ट देने के लिए, फिल्म इंडस्ट्री आपके प्यार और समर्थन के बिना जिंदा नहीं रह सकती! शुक्रिया”.
फिल्म के बारे में बात करें तो ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ को प्रभु देवा द्वारा निर्देशित किया है, यह फिल हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली इस फिल्म में खुब एक्शन भी देखने को मिला है, यह फिल्म सलमान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री द्वारा यानि की सलमान खान फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस और रील लाइफ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित की जाएगी, फिल्म को ईद-उल-फितर त्योहार के मौके पर यानी की 13 मई 2021 को OTT व सिनेमा घरों में रिलीज किया गया.
इसे भी जरुर ही पढिए:-