सोशल मीडिया पर जहां फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बॉयकोट ट्रेंड चल रहा है, वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन से जुड़ी एक बात सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड में नेपोटिज्म गैंग का मेंबर कहे जाने वाले एक्टर रणवीर कपूर स्टारर ब्रम्हास्त्र दो दिन बाद 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। लेकिन, फिल्म लगातार विवादों में घिरती जा रही है। बॉयकॉट की माँग के बीच ब्रम्हास्त्र पार्ट वन को लेकर बॉलीवुड लाइफ ने बड़ा खुलासा किया है।
बॉयकोट ट्रेंड के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर फैलाया जा रहा झूठ, ये रहा सबूत! https://t.co/B8o9juSH4r
— News Cup (@NewsCup_IN) September 5, 2022
इसमें दावा किया गया है कि इसको लेकर अमिताभ बच्चन ने पहले ही आगाह किया था कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप होने वाली है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी तभी फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर अमिताभ बच्चन नाराज हो गए थे। उन्हें अयान मुखर्जी द्वारा फिल्म के शेड्यूल में देरी और बार-बार री शूट से दिक्कत थी।
राहुल गांधी ने फिर करवाई बेइज्जती, ‘आटे’ को ‘लीटर’ के भाव बेचने निकल पड़े: देखें वीडियो https://t.co/NhFdmBeDWz
— News Cup (@NewsCup_IN) September 5, 2022
इसको लेकर उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर को चेताया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने वाली है। एक वक्त ऐसा आया था कि जब अमिताभ बच्चन ने करण जौहर और अयान मुखर्जी से इस बात को कहा था कि वे इस फिल्म में पैसे बर्बाद करने की बजाय इसे बंद कर दें। हालाँकि, अब जब फिल्म अपनी रिलीज को लेकर तैयार है तो अब बिग बी इस बात की उम्मीद जता रहे हैं कि मल्टी स्टारर ये फिल्म शायद अच्छा प्रदर्शन कर जाए। गौरतलब है कि 410 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट से बनकर तैयार हुई इस फिल्म में बिग बी भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं।
MP गृहमंत्री ने शबाना आजमी को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल्स: देखें पूरा वीडियो https://t.co/A8sKoZJOlT
— News Cup (@NewsCup_IN) September 4, 2022
विवादों से जुड़ी है ये फिल्म
ब्रम्हास्त्र में रणवीर कपूर पर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुँचाने का आरोप है। इसी कारण सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के बॉयकॉट की माँग की जा रही है। इसके इलावा रणवीर कपूर का बिग बीफ गाई और फिल्म के पहले ड्रैगन नाम रखे जाने का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। ऐसे में फिल्म कितना कमाल करेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सुपर फ्लॉप रहने… […]