राजस्थान के सीएम गहलोत की सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सांड सभा में घुस आया है और इसको लेकर अशोक गहलोत ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सोमवार (28 नवंबर 2022) का बताया जा रहा है। घटना के वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री और कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत गुजरात के मेहसाणा से पार्टी के प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान सभा में एक सांड घुस आता है। लेकिन, सीएम गहलोत ने इसका इल्जाम भारतीय जनता पार्टी पर लगा दिया। देखिए वायरल वीडियो:-
गुजरात चुनाव : सीएम अशोक गहलोत की सभा में घुसा सांड.…बचपन से देख रहा हूं कांग्रेस की मीटिंग में भाजपा वाले ऐसा करते हैं : सीएम!! pic.twitter.com/VuJ2fwgAIq
— MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा (@manojpehul) November 28, 2022
आपको बताते चलें कि जब सांड सभा में घुसा उस समय CM अशोक गहलोत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। लेकिन, सांड के सभा में घुसने से उनके सामने बैठी जनता में अचनक अफरा-तफरी मच उठी। ये सब देखकर अशोक गहलोत कहते हैं कि सभा को डिस्टर्ब करने के लिए बीजेपी ने सांड और गायों को भेजा है। उनके इस बयान के सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी शुरू हो गई है, साथ ही कुछ पार्टी के अन्य नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
राहुल गांधी की दाढ़ी देख सीएम सरमा बोले ‘ज़िंदा है सद्दाम हुसैन’ देखें पूरा वीडियो https://t.co/bCgRjpII5B
— News Cup (@NewsCup_IN) November 24, 2022
सीएम गहलोत ने कही ये बातें
सीएम गहलोत ने अपने बयान में आगे कहा, “बचपन से देखते आ रहा हूं, चुनाव से पहले हमारी सभा को परेशान करने के लिए बीजेपी ऐसे तरीके अपनाती है।” हालांकि सांड के कारण जनता में मची अफरा-तफरी को रोकने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांत रहने की अपील भी करी। बताया यह भी जा रहा है कि सभा में कुछ देर इधर उधर घूमने के लिए सांड अपने आप सभा वाले मैदान से बाहर चला गया। लेकिन, इस घटना के बाद कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को अपने बयान के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
राहुल गांधी की दाढ़ी देख सीएम सरमा बोले ‘ज़िंदा है सद्दाम हुसैन’ देखें पूरा वीडियो https://t.co/bCgRjpII5B
— News Cup (@NewsCup_IN) November 24, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-