हाल ही में बेंगलुरु के एक स्कूल में स्टूडेंट्स के बैग की चेकिंग दौरान बैग में सिगरेट, लाइटर, पिल्स (गर्भ निरोधक दवाइयाँ) और कंडोम जैसी चीजें देखकर टीचर्स भी हैरान रह गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु के कई स्कूलों में हाल ही में शिकायतें मिल रही थीं। जिसमें बताया जाता था कि स्टूडेंट्स अपने स्कूल बैग में किताबों के साथ मोबाइल फोन छिपाकर अपनी क्लास में आ जा रहे हैं। इस शिकायत के बाद प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के जुड़े प्रशासन एसोसिएटेड मैनेजमेंट्स ऑफ प्राइमरी एंड सेकंडरी स्कूल्स इन कर्नाटक (KAMS) ने तमाम स्कूलों से बच्चों के बैग की चेकिंग शुरू करने का आदेश दिया।
पंजाब में मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूरों-किसानों पर बरसी सरकारी लाठियां: देखें वीडियो https://t.co/MpIiqaHaDK
— News Cup (@NewsCup_IN) December 1, 2022
जिसके बाद कर्नाटक के कई स्कूलों में छात्रों के स्कूल बैग की चेकिंग करने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया गया। इस चेकिंग में, क्लास 8, 9 और 10 के छात्रों के स्कूल बैग की चेकिंग की गई तो उनके बैग से मोबाइल फोन तो मिला ही था, इसके साथ-साथ कंडोम समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी मिल गई। छात्रों के बैग में इस तरह की सामग्री मिलने के बाद स्कूल प्रशासन भी सख्ती बरतने पर मजबूर हो गया है।
सीएम गहलोत की सभा सांड घुसा तो बोले “ये भाजपा ने भेजा है” वीडियो वायरल https://t.co/P93gxvtEsB
— News Cup (@NewsCup_IN) December 1, 2022
बताया यह भी जा रहा है कि छात्रों के बैग से मिली इन तमाम सामग्री को लेकर कुछ ओर स्कूलों ने बच्चों के माता-पिता को बुलाकर एक मीटिंग भी की है। वहीँ बच्चों की ये सच्चाई जानकर उनके माता-पिता भी बेहद हैरान है। बता दें कि बेंगलुरु के नगरभावी में स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा, “स्कूल द्वारा जब छात्रों के माता-पिता को उनके बैग से मिली आपत्तिजनक सामग्री के बारे में बताया तो वह हैरान हो गए। पेरेंट्स ने हमसे छात्रों के व्यवहार में अचानक हुए परिवर्तन को लेकर भी बात की है।”
पंजाब में मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूरों-किसानों पर बरसी सरकारी लाठियां: देखें वीडियो https://t.co/MpIiqaHaDK
— News Cup (@NewsCup_IN) December 1, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] बेंगलुरु में स्कूली बच्चों के बैग में … […]