बिहार के सीएम नीतीश कुमार सदन में तू-तड़ाक करने लगे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। शराब से हुई मौ’त के विषय पर किए गए सवाल से सीएम अमर्यादित हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार राज्य के छपरा में ज़हरीली शराब पीने से अब तक कुल 14 लोगों की मौ’त हो चुकी है। शराबबंदी वाले स्टेट बिहार में शराब से हुई मौ’त को लेकर विधानसभा में जब मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से सवाल हुआ तो उसके जवाब में नीतीश अपना आपा ही खो बैठे। इतना ही नहीं नीतीश सदन में ही तुम-तड़ाक पर उतर आए। उन्होंने भाजपा विधायकों को शराबी तक कह दिया और सदन छोड़कर चले गए। देखिए वीडियो:-
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar loses his temper in State Assembly as LoP Vijay Kumar Sinha questions the state govt’s liquor ban in wake of deaths that happened due to spurious liquor in Chapra. pic.twitter.com/QE4MklfDC6
— ANI (@ANI) December 14, 2022
आपको बताते चलें कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के एक नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में ज़हरीली शराब पीने के कारण हुई मौ’तों का मुद्दा उठाया। दरअसल उन्होंने ज़हरीली शराब से हुई मौ’तों पर सीधे ही राज्य सरकार की शराबबंदी नीति को जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और विपक्ष के नेता के साथ अजीब ही तरह से बात करने लगे। इसी दौरान वे तू-तड़ाक पर उतर आए।
भगवा कपड़ों में हीरोइन और हरे कपड़ों में हीरो, MP में बैन होगी फिल्म! पठान के वीडियो को लेकर विरोध https://t.co/fM70RHff8u
— News Cup (@NewsCup_IN) December 15, 2022
गुस्से में लाल नीतीश ने कहा, “क्या हो गया, ए… चुप हो जाओ। तुम (भाजपा) लोग गंदा काम कर रहे हो। सबको भगाओ यहाँ से। अब तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तुम लोग शराबी हो गए हो। अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा। तुम लोग पूरे बिहार में गंदा काम कर रहे हो। पहले क्या बोलते थे, अगर नहीं संभले तो काफी बुरा हो जाएगा। तुम लोग शराब के पक्ष में हो गए।”
भगवा कपड़ों में हीरोइन और हरे कपड़ों में हीरो, MP में बैन होगी फिल्म! पठान के वीडियो को लेकर विरोध https://t.co/fM70RHff8u
— News Cup (@NewsCup_IN) December 15, 2022
अपने इस बयान को जारी रखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा, “तुम लोग (भाजपा के विधायक) गिर गए हो, कितना इज्जत दिया तुम लोगों को, लेकिन तुम क्या कर रहे हो, तुम लोग अपने आप को बर्बाद कर रहे हो। सभा में जारी शोर-शराबे के बीच सीएम नीतीश कुमार गुस्से में तमतमाए नजर आए।” वहीं भाजपा ने सीएम नीतीश के बयान को अमर्यादित करार देते हुए जमकर नारेबाजी की और नीतीश कुमार से इस्तीफा भी माँगा।
भगवा कपड़ों में हीरोइन और हरे कपड़ों में हीरो, MP में बैन होगी फिल्म! पठान के वीडियो को लेकर विरोध https://t.co/fM70RHff8u
— News Cup (@NewsCup_IN) December 15, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]