दिल्ली के ऑटो-रिक्शा चालनों ने सीएम के भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है, जिस संबंध में दिल्ली भाजपा द्वारा एक वीडियो शेयर किया है।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक Delhi में आम आदमी की बात करके दिल्ली के सीएम बनने वाले अरविंद केजरीवाल अब आम आदमी को ही भूल गए हैं। सत्ता मिलने के बाद आम आदमियों की सुध लेना तो दूर केजरीवाल उनकी तरफ देखते तक नहीं है। यह कहना है कि दिल्ली के रिक्शॉ चालकों का। इनका आरोप है कि अपने विधायकों की सैलरी तो उन्होंने बढ़वा ली, लेकिन हामारा किराया बढ़ाने के मामले को लटका रखा है। दिल्ली भाजपा ने शेयर किया वीडियो:-
दिल्ली के ऑटोवालों ने खोली भ्रष्टाचारी केजरीवाल की पोल। pic.twitter.com/esRzsg0Z44
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 22, 2022
दिल्ली बीजेपी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में Delhi के ऑटो चालकों को अरविंद केजरीवाल की खिंचाई करते देखा जा सकता है। इसी क्रम में एक ऑटो चालक ने कहा कि केजरीवाल अब तो दिल्ली की सत्ता में आने का सपना देखना भूल जाएँ, क्योंकि इस बार चुनाव हुआ तो केंद्र में तो मोदी सरकार आएगी, लेकिन दिल्ली में केजरीवाल नहीं आएँगे।
Hindutva Trailer: हिन्दुत्व जब जागेगा, उसकी आंधी में काले इरादों के परखच्चे उड़ जाएंगे: देखें धांसू ट्रेलर https://t.co/QJvrwV491E
— News Cup (@NewsCup_IN) September 23, 2022
इसी तरह एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि केजरीवाल को अपने विधायकों की सैलरी बढ़वानी थी तो तुरंत उसे 46,000 रुपए से बढ़ाकर 95,000 रुपए करवा लिए, लेकिन जब हमारा किराया बढ़ाने की बात हुई तो 6 महीने तो एलजी ने मंजूरी ही नहीं दी। ऑटो चालक ने कहा, “केजरीवाल ढोंगी आदमी है, जिसका एक सांसद तक नहीं है, वो प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहा है। इन्होंने इतने घोटाले किए हैं कि इन्हें तो जेल जाना चाहिए।”
Hindutva Trailer: हिन्दुत्व जब जागेगा, उसकी आंधी में काले इरादों के परखच्चे उड़ जाएंगे: देखें धांसू ट्रेलर https://t.co/QJvrwV491E
— News Cup (@NewsCup_IN) September 23, 2022
एक व्यक्ति ने तो केजरीवाल को झूठा और सिरफिरा करार देते हुए कहा कि उन्हें जल्द ही पागलखाने भेज दिया जाय तो अच्छा होगा। ऑटो चालकों का आरोप है कि उन्होंने अपने दम पर अरविंद केजरीवाल को जिताया, लेकिन बाद में वो हमारी मदद करने से ही पीछे हट गए। गौरतलब है कि इससे पहले Delhi के स्कूली बच्चों ने मीडिया के सामने आकर अपनी व्यथा व्यक्त की थी। स्कूली बच्चों ने अरविंद केजरीवाल के कथित एजुकेशन मॉडल की पोल खोलते हुए खुलासा किया था कि दिल्ली के स्कूलों में छात्रों के लिए पानी तक पीने के लिए नहीं उपलब्ध होता है।
Hindutva Trailer: हिन्दुत्व जब जागेगा, उसकी आंधी में काले इरादों के परखच्चे उड़ जाएंगे: देखें धांसू ट्रेलर https://t.co/QJvrwV491E
— News Cup (@NewsCup_IN) September 23, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-