बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency Teaser) का टीजर रिलीज कर सबको हैरान कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut as Indira Gandhi) अपनी फिल्मों के किरदार को लेकर खूब मेहनत करती हैं। फिर चाहे एक्टिंग की बात हो या लुक की। पिछले काफी समय से कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का इंतजार हो रहा है जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभा रही हैं। अब इंतजार खत्म हो गया है और पहली झलक भी सामने आ चुकी हैं, देखिए पूरा वीडियो:-
KANGANA TO PORTRAY INDIRA GANDHI IN ‘EMERGENCY’: KANGANA TO DIRECT THE FILM… #KanganaRanaut to portray late #IndiraGandhi in her new film #Emergency… #Kangana is also producing and directing the film… #Emergency will be her second directorial venture after #Manikarnika pic.twitter.com/v0OH9q6AOv
— News Cup (@NewsCup_IN) July 15, 2022
आपको बताते चलें की कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए वीडियो पोस्ट किया है जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है- “पेश है जिसे सर कहा जाता था।” कंगना ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के पहले लुक को शेयर किया है। अब फैंस उनके लुक और काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Emergency Teaser: कंगना रनौत बॉलीवुड में ला रही हैं ‘इमरजेंसी’ …देखें फिल्म की पहली झलकhttps://t.co/3XgH9KtDQ7
— News Cup (@NewsCup_IN) July 15, 2022
वहीं कंगना के पोस्ट को अब तक 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, फैंस भी कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस की जमकर सराहना कर रहे हैं। बता दें की इस फिल्म को कंगना खुद ही प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ भूमिका चावला, अनुपम खेर (Anupam Kher) और श्रेयास तलपडे (Shreyas Talpade) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Emergency Teaser: कंगना रनौत बॉलीवुड में ला रही हैं ‘इमरजेंसी’ …देखें फिल्म की पहली झलकhttps://t.co/3XgH9KtDQ7
— News Cup (@NewsCup_IN) July 15, 2022
गौरतलब है की आज से 47 वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया था और उस समय सरकार के खिलाफ बोलने वालों को सीधा जेल में डाला जाने लगा। जिसके बाद कांग्रेस को अपनी सत्ता भी गंवानी पड़ी थी और आज तक कांग्रेस देश को दिए उस झटके से उभर नहीं पाई हैं। भारत में आज भी लोगों के इमरजेंसी में लगे घाव ताजा है।
Emergency Teaser: कंगना रनौत बॉलीवुड में ला रही हैं ‘इमरजेंसी’ …देखें फिल्म की पहली झलकhttps://t.co/3XgH9KtDQ7
— News Cup (@NewsCup_IN) July 15, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]
[…] […]