अपने विवादित बयानों से मशहूर असदुद्दीन ओवैसी गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान ‘अल्लाह’ का नाम लेकर फुट-फुट कर रोने लगे, फिर भी उनकी पार्टी को NOTA से भी कम वोट मिले।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात पहले चरण की वोटिंग के बाद जब ओवैसी दूसरे चरण की सीटों के लिए अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे थे तो वे भावुक हो गए। 2 दिसंबर को जमालपुर में एक जनसभा को संबोधित करते-करते वे अचानक फूट-फूट कर रोने लगे। रैली में रोते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दुआ करी कि अल्लाह साबिर को जीत दिलाएगा। देखिए इस पूरी घटना का वायरल वीडियो:-
आपको बताते चलें कि गुजरात में इस साल मुख्य तौर पर बीजेपी, कॉन्ग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सत्ता का संघर्ष था। वहीं इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी गुजरात की मात्र 14 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया। बताया जा रहा है कि AIMIM ने गुजरात की उन 14 सीटों पर अपने तमाम उम्मीदवार उतारे थे जहाँ पर मुस्लिम वोटरों की संख्या कुछ ज्यादा है।
केंद्र सरकार की खुफिया एजेंसी IB ने दिसम्बर में AAP को जीत दिलाई: देखें केजरीवाल का वीडियो https://t.co/Bqxctusv6c
— News Cup (@NewsCup_IN) December 9, 2022
लेकिन, इनमें से अधिकतर कॉंग्रेस की परंपरागत सीट भी रही है। इनमें से करीब 12 सीटों पर AIMIM को करारी हार प्राप्त हुई। चुनाव आयोग की मुख्य साइट की अपडेट को माने तो पार्टी को नोटा (NOTA) से भी कम वोट इन चुनावों में मिले हैं। नोटा का वोट शेयर इन चुनावों में लगभग 1.6% रहा है। जबकि AIMIM का केवल वोट शेयर 0.29% ही रह गया। पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल करने में नाकामयाब रही है।
अक्षय कुमार को छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में देख भड़के हिन्दू, देखें पहली झलक https://t.co/jnCCM1QRjK
— News Cup (@NewsCup_IN) December 7, 2022
गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी को यह उम्मीद भी थी कि गुजरात के मुसलमान उनका तहे दिल से स्वागत करने वाले हैं। वहीं AIMIM के चीफ ने अपने तमाम उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बार-बार गुजरात का दौरा भी किया और बहुत सी जन सभाएँ भी कीं। AIMIM प्रमुख की सभाओं में लोगों की कुछ विशेष नहीं अपितु मिली जुली प्रतिक्रिया भी सामने आ रही थी।
अक्षय कुमार को छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में देख भड़के हिन्दू, देखें पहली झलक https://t.co/jnCCM1QRjK
— News Cup (@NewsCup_IN) December 7, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] ओवैसी के आंसू भी नहीं ला सके कोई सीट, दे… […]