बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनावों के Exit Poll निकलकर सामने आ चुके हैं, इनसे एक बात स्पष्ट है की पश्चिम बंगाल में भाजपा और TMC की काटें की टक्कर रहने वाली हैं.
Exit Poll के अनुसार बंगाल में जबर्दस्त टक्कर
भारत में पांच राज्यों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और अब Exit Poll भी आने शुरू हो चुके हैं. बता दें चुनावों का सबसे अधिक ध्यान देने वाला राज्य यानि पश्चिम बंगाल में की स्थिति अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रही है, क्योंकि अलग अलग एग्जिट पोल एजेंसियों ने भिन्न भिन्न दावें किए हैं. इसलिए इस विधानसभा में बंगाल किसका होगा ये कहना मुश्किल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिम बंगाल की 294 सीटों के एग्जिट पोल आ चुके हैं और इनमें से कौनसी पार्टी सत्ता में आएगी ये कहना मुश्किल हैं. एग्जिट पोल की लगभग सभी एजेंसियों के आंकड़ों से यही प्रतीत हो रहा है की सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बिच बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं. गोरतलब है इन सभी एजेंसियों ने लेफ्ट गठ्बन्धन यानि कोंग्रेस और साथी दलों को केवल 15 से 20 सीटों के आस पास ही रोक दिया है.
बेहन बेटियों की सुरक्षा के लिए बंगाल में बनेगा एंटी-रोमियो स्क्वाड –योगी
Exit Poll ने बाकि चार राज्यों की भी स्थिति बताई
असम से आए Exit Poll की बात करें तो इस राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही हैं. बता दें की असम में कुल 129 विधानसभा सीट्स हैं जिनमें से जितने के लिए केवल 64 सीटों की ही आवश्यकता है.
वहीं यदि तमिलनाडू की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसार इसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है, इस राज्य में एग्जिट पोल DMK और कोंग्रेस के गठ्बन्धन सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. राज्य में कुल 234 सीटें हैं व सरकार बनाने के लिए 118 की जरूरत हैं.
केरल में भी एग्जिट पोल यह बता रहे हैं की LDF गठ्बन्धन की सरकार बनाएगी, बता दें की केरल में कुल 140 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से सत्ता में आने के लिए 71 सीटों की आवश्यकता है.
पुडुचेरी एक केंद्र शासित प्रदेश हैं और इसमें कुल 30 राज्य सभा सीटें हैं जिनमें से जीत के लिए 16 सीटों की जरूरत होती हैं और यहां के लिए एग्जिट पोल कोंग्रेस को पछाड़ रहे हैं.
इसे भी जरुर ही पढिए:-
[…] […]
[…] […]