देश और दुनिया भर में जहां नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया, वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनता देखा गया है और उन पर कोई बात नहीं करता। लेकिन इस बार प्रशासक समिति ने ये पहल की है।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक धार्मिक संगठन प्रशासक समिति (रजि. एकात्मता एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी) ने बीते रविवार यानि 19 जून 2022 को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाईट ट्विटर पर #ArrestBlasphemerMdZubair नाम से हैशटैग चलाया था। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की हिंसा अथवा पत्थराव बिल्कुल भी नहीं था और इसे आप एक तरफ से ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन भी कह सकते हैं।
💥🎉👍
हेस्टेग नम्बर 3 पर#ArrestBlasphemerMdZubairकी वर्ड नम्बर 9 पर
Ban Alt Newsलगाओ जयर साथियों दोनों को और ऊपर उठाना है
Follow@OfficialTeamPs @Prashask_Samiti pic.twitter.com/vBfFG7G0At— प्रशासक समिति /Prashasak Samiti ®️ (@OfficialTeamPs) June 19, 2022
आपको बताते चलें की जहां एक तरफ कुछ दिनों पहले नूपुर के खिलाफ पत्थरबाजी, हिंसा और रेप की धमकियों से प्रदर्शन हो रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रशासक समिति (Prashasak Samiti) ने शांति और कानून के दायरे में रहकर प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है की इस हैशटैश से बहुत लोग जुड़े और उन्होंने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी थीं। वहीं यह ट्विटर पर टॉप 3 तक ट्रेंड भी किया था।
Alt News itself makes a false post by creating a fake account on Facebook and when there are reports, that account is closed, no person is found on investigation.
ARC #ArrestBlasphemerMdZubairBan Alt Newspic.twitter.com/RtB6x5D6fZ
— अरुण चौरसिया (प्रशासक समिति🚩✊) (@ARUNCHA214) June 19, 2022
बता दें की इस ट्रेंड के विषय में प्रशासक समिति के मार्गदर्शक मंडली के वरिष्ठ सदस्य मनीष जी भारद्वाज ने समय निकालकर खास बातचीत में कुछ बातें स्पष्ट की, उन्होंने बताया की हिंदुओं देवी-देवताओं का सरेआम अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर इस ट्रेंड को शुरू किया गया और जो भी इशनिंदा करता है वो कतेई क्षमा योग्य नहीं है।
फेक न्यूज़ वाले ऐसे लोग जिनका एजेंडा हमारे अपने भारत को बदनाम करने का है या भारत को लूटने का है हम उन्हें ऐसे ही खुला छोड़ नहीं सकते#ArrestBlasphemerMdZubair
Ban Alt News
pic.twitter.com/D7bQQ8DmI2— प्रशासक समिति /Prashasak Samiti ®️ (@OfficialTeamPs) June 19, 2022
मनीष जी भारद्वाज ने इसके पीछे के कारण को स्पष्ट करते हुए बताया की आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबेर ने कई सारी फैक न्यूज आदि को बढ़ावा दिया है, इसके साथ-साथ ये हिंदू देवी-देवताओं पर भी कई बार आपत्ति जनक टिप्पणी कर चुका है। उन्होंने बताया की जूबेर के मन में हिंदुओं के प्रति घृणा भरी हुई है और इसका प्रमाण भी हमने कई जगहों पर पहले भी देखा है।
Alt News has exposed a new act to defame BJP, after knowing it will be clear that their work is not for fact check but for running propaganda against BJP.#ArrestBlasphemerMdZubair
Please ban ban ban
Ban Alt Newspic.twitter.com/51GQwEjZZd— ईश्वर नागर प्रशासक समिति🚩 (@ishwarnagarpsr) June 19, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] हिंदुओं के लिए प्रशासक समिति ने फिर उठ… […]