आपने कई बार भारत में तुष्टिकरण वाली योजनाओं के बारे में सुना होगा, अब इस सूची में रेड्डी सरकार का भी नाम जुड़ चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) सरकार ने एक ड्रोन पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसको लेकर राज्य भाजपा महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि कैसे वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने कथित तौर पर केवल दो अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों के लिए ही ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
Everyone has the equal rights on the resources then why @AndhraPradeshCM has specifically kept training only for students of 2 communities?
It could lead to communal tensions, Andhra gvt is doing very dirty politics with our students. They should take back this decision. pic.twitter.com/gguL3v2lmd
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) June 22, 2022
वहीं आपको यह भी बताते चलें की भाजपा नेता द्वारा साझा किए गए पोस्टर के अनुसार, आंध्र प्रदेश में ड्रोन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (डीआईटी) द्वारा पाठ्यक्रम की पेशकश की जा रही है। ऑफ़लाइन पाठ्यक्रम के कैंडिडेट वाले विज्ञापन में केवल ईसाई और मुस्लिम उम्मीदवारों को ही फ्री ट्रेनिंग और प्लेसमेंट देने की बात कही गई है।
‘शमशेरा’ का ट्रेलर हिंदुओं को आखिर क्यों पसंद नहीं आया, देखें पूरा ट्रेलरhttps://t.co/525YoJb1Oo
— News Cup (@NewsCup_IN) June 24, 2022
आंध्र के सीएम के हिन्दू विरोधी पूर्वाग्रह पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता ने ट्वीट किया “संसाधनों पर सभी का समान अधिकार है फिर आंध्र प्रदेश सीएम ने विशेष रूप से केवल 2 समुदायों के छात्रों के लिए प्रशिक्षण क्यों रखा है? इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता है, आंध्र सरकार हमारे छात्रों के साथ बहुत गंदी राजनीति कर रही है। उन्हें यह फैसला वापस लेना चाहिए।”
‘शमशेरा’ का ट्रेलर हिंदुओं को आखिर क्यों पसंद नहीं आया, देखें पूरा ट्रेलरhttps://t.co/525YoJb1Oo
— News Cup (@NewsCup_IN) June 24, 2022
गौरतलब है की जिस पोस्टर को भाजपा नेता ने शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि आंध्र प्रदेश के प्रतीक के साथ सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की तस्वीर है। इसमें मोटे अक्षरों में उल्लेख किया गया है कि पाठ्यक्रम को ड्रोन उड़ान में मुफ्त प्रशिक्षण और बाद में मुफ्त प्लेसमेंट की पेशकश केवल ईसाइयों और मुसलमानों के लिए की गई है। इसमें दो नंबर भी पूछताछ के लिए दिए गए हैं, जिस पर मीडिया ने कॉल किया तो वो पहुँच से बाहर थे।
‘शमशेरा’ का ट्रेलर हिंदुओं को आखिर क्यों पसंद नहीं आया, देखें पूरा ट्रेलरhttps://t.co/525YoJb1Oo
— News Cup (@NewsCup_IN) June 24, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-