ब्रिटेन में हिंदुओं पर हमलों की खबरों पर विराम नहीं लग पा रहा है, हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए हैं।
Hindutva Trailer: हिन्दुत्व जब जागेगा, उसकी आंधी में काले इरादों के परखच्चे उड़ जाएंगे: देखें धांसू ट्रेलर https://t.co/QJvrwV491E
— News Cup (@NewsCup_IN) September 23, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन के लिसेस्टर में हिंदू मंदिर पर हमले करने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बरिमिंघम में भी दुर्गा मंदिर को टार्गेट किया है। मंदिर की दीवार पर चढ़कर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अल्लाह हु अकबर के मजहबी नारे लगाए। इस दौरान ब्रिटिश पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।
Look at this 👇
First Leicester, now Smethwick. Where next?
Around 200 people marching towards the Durga Bhawan Hindu Centre.
It is clearly intimidating and frightening for local Hindus.
The security services need to crackdown on these anti-Hindu thugs. pic.twitter.com/okafSjDsaR
— Wasiq Wasiq (@WasiqUK) September 20, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर की है, जहाँ मंगलवार (20 सितंबर 2022) को स्पॉनलेन में स्थित मंदिर के बाहर करीब 200 कट्टरपंथी मुस्लिम इकट्ठा हो गए। इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने पुलिस के सामने ही पहले मंदिर को घेर लिया और फिर मंदिर के ऊपर चढ़ गए। इसके बाद वहाँ से मजहबी नारेबाजी के साथ ही इन्होंने हस्तमैथुन के इशारे भी किए।
UPDATE: Tensions have risen, as the group of around 200 approach the exterior fencing of the Hindu centre. Police swiftly move them back to other side of road @SkyNews pic.twitter.com/t6220CjYqI
— Dan Whitehead (@danwnews) September 20, 2022
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि इन चरमपंथियों को रोकने के लिए पुलिस की टीम पहुँची तो जरूर, लेकिन वो चुपचाप हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ होते देखते रहे। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्गा मंदिर के बाहर कम से कम 200 इस्लामिक चरमपंथी इकट्ठे हो गए थे, इन्होंने बोतलें भी फेंकी। इस मामले के पीछे ‘अपना मुस्लिम’ नाम के एक सोशल मीडिया अकाउट का हाथ बताया जा रहा है।
Some are even climbing the walls in plain sight of law enforcement: pic.twitter.com/AXW7SfWGEs
— Wasiq Wasiq (@WasiqUK) September 20, 2022
आरोप है कि इसी अकाउंट के जरिए इस्लामिक कट्टरपंथियों को बुलाया गया था। बर्मिंघम वर्ल्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर की दीवार पर चढ़ना अगर शांतिपूर्ण विरोध है, मंदिर के सामने हस्तमैथुन जैसे इशारे अगर शांतिपूर्ण विरोध है तो आतंकी हरकत किसे कहते हैं? गौरतलब है कि पीएम लिज के सत्ता में आने के साथ ही ब्रिटेन में हिंदुओं को निशाना बनाया जाने लगा है। इससे पहले लीसेस्टर में भी इसी तरह की वारदातों को इस्लामवादियों ने अंजाम दिया था। कट्टरपंथियों ने मंदिर के शिखर पर लगे भगवा ध्वज को तोड़ दिया था। मामले में 47 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
आधी रात को सड़कों पर लड़खड़ाती दिखीं सेफ अली खान की बेटी, वीडियो देख लोग बोले ‘भविष्य पीढ़ी बर्बाद’ https://t.co/CrYamJpPMr
— News Cup (@NewsCup_IN) September 19, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-