राजस्थान में हाल ही 300 साल पुराने मंदिर पर गहलोत सरकार का बुलडोजर चला था, लेकिन आज एक बार फिर सरकारी बुलडोजर ने एक गौशाला को निशाना बनाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले में गहलोत सरकार का बुलडोजर लगातार चल रहा है। लेकिन, अतिक्रमण विरोधी मुहिम के नाम पर पहले मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया और अब गौशाला को तोड़ दिया गया है। कठूमर स्थित जिस गौशाला को प्रशासन के बुलडोजर ने उजाड़ दिया, उसमें 400 गौवंश रहते थे। बताया जा रहा है कि गौशाला को ध्वस्त करने से पहले गायों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।
जहांगीरपूरी का बदला लेने के लिए कांग्रेस ने 300 साल पुराने मंदिर पर चलाया बुलडोजर: देखें वीडियो
वहीं आपको यह भी बताते चलें की गौशाला को ध्वस्त किए जाने की लक्ष्मणगढ़ रेंजर्स जतिन सेन का कहना है कि मैथना के रूधं स्थित वन विभाग की करीब 1400 एकड़ जमीन हैं, जिसमें से 40 एकड़ पर गौशाला बीते एक दशक से चल रही थी। इसके लिए राजगढ़ स्थित वन संरक्षक कोर्ट ने 2020 में इसे खाली कराने का आदेश दिया था। इसके बाद दिसंबर 2021 में गौशाला के संचालक को इसे कहीं औऱ शिफ्ट करने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन जब नहीं किया गया तो इसे ध्वस्त कर दिया गया। गौशाला को तोड़े जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजस्थान में शिव मंदिर के बाद हनुमान गौशाला पर चलाया बुलडोजर।
गौशाला टूटने के बाद बेघर हुई सैकड़ों गौमाता
pic.twitter.com/suSc2oUjzS— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) April 23, 2022
बताया जा रहा है की इस गौशाला का नाम हनुमान गौशाला है, जो कि मैथना में स्थित है। इसके अध्यक्ष हैं तेजीराम शर्मा। वो कहते हैं कि 2012 से गौशाला को चलाया जा रहा है, जहाँ मौजूदा वक्त में 425 गौवंश हैं। शर्मा के मुताबिक, उन्होंने 1 सितंबर 2014 को गो सेवा निदेशालय पशुपालन विभाग जयपुर में गौशाला का रजिस्ट्रेशन करवाया था। दिलचस्प बात ये है कि 2017-18 में इसे सर्वश्रेष्ठ गौशाला का पुरस्कार भी दिया गया था।
राजस्थान में मंदिर पर बुलडोजर चलवाने के बाद कांग्रेस पर हावी हुए भाजपा और हिंदू संगठन
गौरतलब है की हाल ही में राजस्थान के अलवर जिले (Alwar in Rajasthan) के राजगढ़ में वर्षों पुराने हिंदू मंदिर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था। 300 साल पुराने मंदिर को जमींदोज करने के लिए जेसीबी मशीन लाई गई थी। इंडिया टीवी के मुताबिक, मंदिर के अंदर रखे शिवलिंग को भी ड्रिल मशीन का उपयोग करके उखाड़ दिया गया था। वहीं अब इन दोनों मामलों में हिंदू संगठनों और भाजपा द्वारा कांग्रेस का खूब विरोध भी हो रहा है।
मस्जिद में जल चढ़ा तो हजारों लोगों का खून बहेगा: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-