उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं, कल बकरीद की नमाज के बाद मस्जिद से गालिब ने निकलकर अराजक हरकतें की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से बकरीद के मौके पर हर्ष फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार (10 जुलाई, 2022) को बकरीद की नमाज के बाद मस्जिद से बाहर निकले गालिब ने फायरिंग कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
काली फिल्म को लेकर उठे विवाद के बीच पीएम मोदी ने ‘माँ काली’ को लेकर दिया वीडियो संदेश https://t.co/Y8GIpg4hCs
— News Cup (@NewsCup_IN) July 11, 2022
आपको बताते चलें की घटना आजमगढ़ के चिवहटी गाँव का बताई जा रही है। चिवहटी में स्थित मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए। नमाज के बाद जैसे ही लोग वहाँ से निकले तो लाल मोहम्मद के बेटे मोहम्मद गालिब ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपनी लायसेंसी रायफल से फायरिंग शुरू कर दी।
“मान साहब पंजाब बदलन थी, पत्नी नहीं” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो https://t.co/oiawtQevWg
— News Cup (@NewsCup_IN) July 10, 2022
वहीं जिस वक्त गालिब ने ये सब किया उस दौरान वहाँ पर काफी लोग थे। किसी को भी गोली लग सकती थी। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मस्जिद के बाहर मौजूद पुलिस के जवानों ने तुरंत इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के आदेश के बाद गालिब को उसके असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया गया।
“छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं” दिल्ली में हिंदुओं की जिहादियों को खुली चुनोती: देखें वीडियो https://t.co/Bo9y8urgWv
— News Cup (@NewsCup_IN) July 10, 2022
गौरतलब है की घटना के बाद सदर इलाके की सीओ सौम्या सिंह, गंभीरपुर थाने के प्रभारी रामप्रसाद बिंद भी घटनास्थल पर पहुँचे। इस घटना को लेकर इंस्पेक्टर बिंद ने कहा कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है और उसके शस्त्र लायसेंस को कैंसिल करने के लिए सीनियर अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा। फिलहाल बंदूक को जब्त कर लिया गया है।
अजमेर दरगाह के चिश्ती ने दी हिंदुओं को धमकी! वीडियो में कहा “हमें फिर हुकूमत करनी है…” https://t.co/9Br2QTbjUY
— News Cup (@NewsCup_IN) July 10, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]