यूपी में हो रहे मदरसों के सर्वे वाले योगी सरकार के फैसले पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “एक आदेश दो कि कोई मुसलमान नहीं रहेगा”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर योगी सरकार ने नजर टेढ़ी कर ली है। राज्य सरकार ने ऐसे सभी संस्थानों का सर्वे कराने का फैसला किया है। लेकिन जैसा पहले से अपेक्षित था मुस्लिमों के कथित संरक्षक एआईएमआईएम लीडर असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले पर ऐतराज जताते हुए इसे एनआरसी से जोड़ दिया है।
झारखंड में टीचर को पेड़ से बांधकर छात्रों ने दी ‘गुरुदक्षणा’ वीडियो वायरल https://t.co/55N0e787Uh
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
ओवैसी सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि योगी सरकार एक आदेश जारी करे कि अब राज्य में कोई भी मुस्लिम नहीं रहेगा। ओवैसी का आरोप है कि योगी सरकार राज्य के मुस्लिमों को शक की नजर से देखती है। उनका दावा है कि जिन मदरसों को सरकार मदद नहीं देती है, उसे उनका सर्वेक्षण कराने का अधिकार नहीं है।
‘मंदिर-मस्जिद झगड़े कराते हैं, एक कराती है मधुशाला’ छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री का वीडियो वायरल https://t.co/xxXHEelHIf
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
संविधान के अनुच्छेद 30 का हवाला देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ये दावा करते हैं कि अल्पसंख्यकों को अपने संस्थान चलाने का अधिकार है। हैदराबाद के सांसद का कहना है कि सरकार उन्हीं मदरसों को फंडिंग करती है, जिन्हें मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और उन्हीं की जाँच कराने का अधिकार सरकार के पास है। ओवैसी ने योगी सरकार के इस फैसले को ‘छोटा एनआरसी’ करार दिया है। जबकि एनआरसी में कहीं भी किसी भी समुदाय विशेष का जिक्र ही नहीं है। उसमें केवल वेरीफिकेशन की बात कही गई है। बावजूद इसके ओवैसी इस मामले को एनरआसी से जोड़कर अपना पॉलिटिकल नंबर बढ़ाना चाहते हैं।
तेलंगाना सीएम KCR और बिहार सीएम नीतीश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर ड्रामा हुआ: देखें वीडियो https://t.co/5RMwLBzgfE
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
योगी के मंत्री ने बताया सच
इस बीच मामले में राजनीति शुरू होने के बाद योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश अंसारी ने इसकी सच्चाई बताई है। उन्होंने सपा बसपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम मदरसों का सर्वे केवल इसलिए करवाना चाहते हैं, ताकि छात्रों की संख्या का पता चल सके। डेटा हमारे पास होगा तो योजनाओं का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। सर्वे के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और 10 सितंबर से इसके लिए टीमें भी गठित की जाएँगी।
‘मदसरे जिहादियों का है अड्डा, होती है आतंकी ट्रेनिंग! सबको ध्वस्त करेंगे’ सीएम हिमंत बिस्वा सरमा https://t.co/QosJd8k3k0
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-