टी सीरिज के बैनर तले Guru Randhawa और Urvashi Rautela का मच अवेटेड सोंग ‘डूब गए’ को रिलीज कर दिया गया है और फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है.
कोरोना काल में जहां एक ओर पूरा देश ऑक्सीजन और बेड्स की किल्लतों से परेशान हैं तो वहीं दूसरी और YouTube पर गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का नया गाना धमाल मचा रहा है. पिछले लंबे समय से ही दोनों फैमस कलाकार अपने – अपने सोशल मीडिया प्लेटफर्म पर इस गाने से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी जानकारियां अपने चाहने वालों और फैंस के साथ साझा कर रहे थे.
Guru Randhawa का ‘डूब गए’ Song हुआ Out
बॉलीवुड और देश भर युवाओं में चर्चिर व बहुलोकप्रिय नाम Guru Randhawa का नया Song ‘Doob Gaye’ अब Out हो चूका है, सोंग आउट होते ही ‘डूब गए’ ने इंटरनेट पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था. इस गाने को रिलीज के महज़ 2 घंटों के भीतर ही लगभग एक मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया और इस सोंग को अब तक सात घंटों में तकरीबन 6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया है.
इस सोंग में गुरु रंधावा के साथ बॉलीवुड की फेमस ग्लैमरस अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी काम किया हैं, उर्वशी रौतेला इस गाने में बहुत खुबसुरत भी दिखाई दे रही हैं. दोनों मशहूर कलाकारों की इस केमिस्ट्री को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. बता दें की इस गाने के lyrics ‘जानी’ और music ‘बी पर्क’ ने दिया है, ‘डूब गए’ सोंग को फेमस रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है.
Guru Randhawa ‘डूब गए’ हैं Urvashi Rautela के प्यार में
गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला के इस गाने का Video लगभग 5 से ज्यादा लंबा है और पुरे वीडियो में Guru Randhawa और Urvashi Rautela के अनोखे प्यार की कहानी को दर्शाया गया है यानि दोनों एक दुसरे के प्यार में ‘डूब गए’ हैं. बता दें की रिलीज के कुछ ही समय में ही ये सोंग यूट्यूब में पहले नंबर पर ट्रेंड भी करने लग गया है और अभी trending No.1 पर बरकरार है.
इसे भी जरुर ही पढिए:-