एक तरफ पूरा देश झारखंड की अंकिता कुमारी की हत्या की कड़ी निंदा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ सिमाब अख्तर नामक पत्रकार को ये हत्या ‘नॉर्मल’ लगती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड में अंकिता हत्याकांड के बाद जगह-जगह आरोपित शाहरुख हुसैन को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग हो रही है। इसी बीच पटना में न्यूज4नेशन के पत्रकार सिमाब अख्तर ने उसके कृत्य को जायज ठहराने का प्रयास किया है। सिमाब अख्तर ने एक फेसबुक पोस्ट में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि जला जलौवल चलता ही रहता है।
‘भक्तों का लि#ग काफ़ी छोटा होता है’ ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले करण जौहर की एक अधिकारी का बयान: देखें एक वीडियो https://t.co/yPLeC6tuYM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 30, 2022
आपको बताते चलें कि सिमाब अख्तर ने लिख रखा है, “ज्यादा बिलकुल नहीं होना चाहिए। जला जलौवल तो चलता ही रहता है।” इस कमेंट को पढ़ने के बाद एक यूजर ने उनसे पूछा, “पत्रकारिता कहाँ से सीख ली है। सिमाब अख्तर साहब। भाषा तो आपकी बिलकुल अच्छी नहीं है।” इस पर सिमाब ने शाहरुख को दोषी ठहराने या अपनी गलती मानने की बजाय फिर लिखा, “गहलोत साहब, उसने धोखा दिया और जला दिया। जहाँ हवस हो वहाँ हमदर्दी…।”
‘जैसे मैं मर रही हूँ, वैसी ही वो भी मरे’ अंकिता कुमारी का आखरी वीडियो https://t.co/TVXH7uDpnn
— News Cup (@NewsCup_IN) August 30, 2022
वहीं इस कमेंट को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। बजरंग दल के शुभम भारद्वाज ने इस मामले को उठाते हुए कहा, “पत्रकार सिमाब अख्तर ने विधर्मियों द्वारा जलाई गई बहन अंकिता सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी की है। कोई सरकारी तंत्र है जो कार्रवाई करे?” तो वहीं मिहिर झा कहते हैं, “सिमाब अख्तर से मिलिए। पटना में न्यूज4नेशन के पत्रकार हैं। इस तरह ये शाहरुख द्वारा अंकिता को जलाए जाने का जश्न मना रहे हैं।”
पति से आजादी पाने के लिए ‘खुली प्रथा’ में मुस्लिम महिलाओं की बढ़ी दिलचस्पी, कारण जानकर हैरान हो जाओगे https://t.co/F9yq6UylGD
— News Cup (@NewsCup_IN) August 29, 2022
गौरतलब है कि झारखंड के दुमका में अंकिता कुमारी की हत्या से माहौल अब भी गरमाया हुआ है। केस की जाँच कर रहे दुमका के DSP नूर मुस्तुफा पर आरोपित को बचाने के इल्जाम लगने के बाद उन्हें जाँच से हटा दिया गया है। इस बीच अंकिता के पिता का एक बयान सामने आया है जिसमें वह बता रहे हैं कि कैसे अंकिता डॉक्टर बनने के सपने देखती थी, लेकिन शाहरुख उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-