बदरुद्दीन अजमल का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे हिंदू लड़कियों के चरित्र को लेकर बेहद विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के नेता बदरुद्दीन अजमल ने हिंदुओं की बहन-बेटियों को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। जनसंख्या वृद्धि पर बदरुद्दीन ने अपने बयान में कहा कि मुस्लिम लड़कियों की शादी बस 18 साल की उम्र में ही हो जाती है, मगर हिंदू लड़कियों की शादी तो 40 साल की उम्र तक भी नहीं होती है। देखिए वीडियो:-
#WATCH वो(हिंदु) 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं। 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है…उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए: जनसंख्या वृद्धि पर मौलाना बदरुद्दीन अजमल, AIUDF अध्यक्ष pic.twitter.com/pPZQHttrrv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2022
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि हिंदू 40 साल के बाद ही शादी करते हैं, तब तक तो बच्चा पैदा करने की क्षमता भी नहीं रहती है। एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने हिंदुओं को ज्ञान देते हुए कहा कि उन्हें मुस्लिमों की तरह अपनी लड़कियों की शादी केवल 18 साल की उम्र में ही कर देनी चाहिए।
नोरा फतेही ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्डकप में तिरंगे का यूं किया अपमान, वीडियो वायरल https://t.co/ammSJNwYoG
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
बदरुद्दीन अजमल ने अपने अजीबो गरीब बयान में कहा कि मुस्लिम लड़कियों की शादी तो 18 साल की उम्र में ही हो जाती है, मगर हिंदू लड़कियों की शादी तो 40 साल की उम्र में भी नहीं होती है। हिन्दूओं की लड़कियां तो 40 साल की उम्र तक अपना अवैध पार्टनर रखते हैं। बच्चे भी नहीं पैदा करते, वहीं पैसे बचाते हैं।
गुजरात चुनाव प्रचार में सीएम मान ने कहा “रोजगार खत्म कर देंगे” वीडियो वायरल https://t.co/AihL2eIlzb
— News Cup (@NewsCup_IN) December 3, 2022
बदरुद्दीन अजमल के मुताबिक हिंदू 40 साल की उम्र के बाद भी माँ-बाप के दबाव में या कहीं फँस गए तो शादी कर लेते हैं। सवालिया लहजे में इसके बाद वो यह भी कहते हैं कि 40 की उम्र के बाद बच्चा पैदा करने की सलाहियत कहाँ रहती होगी। अपनी बात आगे बोलते हुए उन्होंने यह भी सलाह दी कि हिंदुओं को मुस्लिम फॉर्मूले को अपना लेना चाहिए और अपने बच्चों की शादी में 20-22 साल की उम्र में कर देनी चाहिए।
नोरा फतेही ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्डकप में तिरंगे का यूं किया अपमान, वीडियो वायरल https://t.co/ammSJNwYoG
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-