बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार 6 दिसंबर को अपनी आने वाली फिल्म का एक लुक शेयर किया, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक अभिनेता अक्षय कुमार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के अपने में अपने फर्स्ट लुक को फैंस के साथ शेयर किया है। छत्रपति शिवाजी के किरदार में अपनी झलक दिखाते हुए अक्षय कुमार ने एक वीडियो भी शेयर किया है। सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक, गले में माला पहने सफेद कुर्ते-पायजामे में अक्षय इस झलक में नजर आए। दाढ़ी-मूंछ अक्षय कुमार को डिफरेंट लुक दे रही है। आप भी देखिए उनकी इस फिल्म की पहली झलक:-
Here’s the #FirstLook of AKSHAY KUMAR as CHHATRAPATI SHIVAJI MAHARAJ… Director #MaheshManjrekar’s #VedatMaratheVeerDaudleSaat is slated for release in #Diwali 2023. #AkshayKumar pic.twitter.com/Yx4XtBDzxx
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 6, 2022
लेकिन, अक्षय का लुक कुछ हिंदू संगठनों को रास नहीं आया है। कुछ लोगों का तो यह भी आरोप है कि पृथ्वीराज चौहान जैसे वीर योद्धा का अपमान के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के चरित्र को गलत तरीके दिखाया जाएगा। बताते चलें कि अक्षय ने मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें वे वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में दिखाई देंगे। उन्होंने पहली झलक शेयर करते हुए लिखा ‘जय भवानी, जय शिवाजी’
रवीश कुमार के NDTV से जाते ही संबित पात्रा करने लगे एंकरिंग, जानिए वायरल वीडियो का सच https://t.co/pATv5j4hgH
— News Cup (@NewsCup_IN) December 3, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया पर अक्षय को लोग खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “मेरे ख्याल से रणवीर बेहतर इस रोल को प्ले करते, अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल का मजाक बना दिया है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “महाराज कुपोषित नहीं थे. प्लीज मसल्स बनाएं और वजन भी बढ़ाएं ताकि आप वॉरियर नजर आएं।” एक ओर यूजर ने अक्षय पर निशाना साधते हुए लिखा “अरे, सबसे घटिया चीज जो मराठा साम्राज्य के साथ हुई वो ये कि अक्षय शिवाजी महाराज बने हैं।”
नोरा फतेही ने कतर में आयोजित फीफा वर्ल्डकप में तिरंगे का यूं किया अपमान, वीडियो वायरल https://t.co/ammSJNwYoG
— News Cup (@NewsCup_IN) December 2, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
[…] […]