कोरोना प्रकोप के चलते ईद की नमाज को लेकर पंजाब के अमृतसर की जामा मस्जिद से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, इन तस्वीरों में सोशल डिस्टेंसिंग का नामुनिशान भी नहीं है.
देश में इस समय कोरोना का केहर अपनी चरम सीमा पर है, ऐसे में सभी देशवासियों को इस कठिन दौर में कोरोना प्रोटोकोल के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. लेकिन अमृतसर की जामा मस्जिद से आई हालिया तस्वीरें डराने वाली हैं. यहां ईद-उल-फितर के मौके पर हजारों की तादात में भीड़ उमड़ी और कोरोना प्रोटोकोल वाले नियमों की खूब खिल्ली उड़ाई गई. इन तस्वीरों में दिख रहा है की लोग यहां बिना किसी कोविड नियम के पालन के ही नमाज अदा की जा रही हैं.
Punjab: People gather in large numbers to offer namaz on the occasion of #EidUlFitr
Visuals from Amritsar’s Jama Masjid Khairuddin Hall Bazar pic.twitter.com/zTLXgFf1RE
— ANI (@ANI) May 14, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतसर की जामा मस्जिद से मिलती जुलती तस्वीरें लुधियाना की जामा मस्जिद के बाहर से भी क्लिक की गईं. यहां लोग सड़क पर ही बिना मास्क पहले नमाज अदा करते देखे गए. इस घटना का एक वीडियो भी फ़िल्माया गया है. बता दें की इस वीडियो में दो बच्चों को भी नमाज पढ़ते देखा जा रहा है और उन्होंने ने भी मुंह पर कोई मस्त नहीं पहना है.
Due to #COVID19 restrictions only a few offer prayers on #EidUlFitr outside the Jama Masjid at Field Gunj in Ludhiana.
Express video by @GurmeetExpress pic.twitter.com/AFI5aoVuHp— Express Punjab (@iepunjab) May 14, 2021
इतना ही नहीं इससे पहले भी ईद की खरीदी करने के लिए बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली थी. हैदराबाद के चारमीनार इलाके में लॉकडाउन से पहले ईद की खरीदारी करने के लिए ऐसी भीड़ उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ गई, दो गज की दूरी तो यहां दूर दूर तक भी देखने को नहीं मिली, इसके अलावा यहां अन्य प्रोटोकोल जैसे मास्क को भी नहीं देखा जा रहा है और प्रशासन की भी इन सब पर कोई नजर नहीं गई.
#WATCH | People throng markets near Hyderabad's Charminar area ahead of Eid tomorrow. A 10-day lockdown is in place in Telangana to contain the spread of COVID19 cases pic.twitter.com/LQudIqMpWm
— ANI (@ANI) May 13, 2021
इसे भी जरुर ही पढिए:-