कॉंग्रेस नेता ने भाजपा से विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ जहर उगला है और धमकी देते हुए कहा, “टाँग पर टाँग रख चीर दूँगी, जुबान खींच लूँगी”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पैगंबर मुहम्मद को लेकर कथित अपमानजनक टिपप्णियों के मामले इस्लामिक कट्टरपंथियों के साथ ही कॉन्ग्रेसी नेताओं की बदजुबानी करते हुए एक बार फिर से हैदराबाद के गोशामहल से विधायक राजा सिंह ठाकुर को लेकर विवादित बयान दिया है। इसी क्रम में कॉन्ग्रेस नेता आयशा फरहीन ने राजा सिंह को टाँग पर टाँग रखकर चीर डालने की धमकी दी है।
बॉयकोट ट्रेंड से फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा! एक वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/rlHgQKiwID
— News Cup (@NewsCup_IN) August 28, 2022
आयशा फरहीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आयशा फरहीन कहती हैं, “मैं आयशा फरहीन ओपन चैलेंज करती हूँ कि तेरी (राजा सिंह की) टाँग पर टाँग रखकर चीर दूँगी तेरे घरवाले समेत। तुम्हारी जुबान खींच लूँगी । तुमने हमारा (मुस्लिमों का) दिमाग खराब कर दिया है। ऐसा हश्र करूँगी कि तुम्हारे घरवाले खुद तुम्हें नहीं पहचानेंगे।”
कॉंग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना इतना आसान नहीं’ https://t.co/JR3h6sakgn
— News Cup (@NewsCup_IN) August 28, 2022
फरहीन की बदजुबानी यहीं नहीं थमती वो राजा सिंह को सुअर का बच्चा करार देते हुए कहती हैं कि उसने मेरे हुजूर की शान में गुस्ताखी की है। इससे पहले राज्य में कॉन्ग्रेस के विधायक फिरोज खान ने आग लगाते हुए सिर तन से जुदा का नारा लगाया था। फिरोज खान के मुताबिक, अगर राजा सिंह माफी नहीं माँगते हैं, तो हर मुस्लिम को उन्हें पीटना चाहिए।
बरेली में एक इंस्पेक्टर ने लगाया आपत्तिजनक व्हाट्सएप स्टैटस, लिखा, ‘कोई देवता ब्राह्मण नहीं’ https://t.co/5fWgqhBEu0
— News Cup (@NewsCup_IN) August 28, 2022
कॉन्ग्रेस विधायक ने पैगंबर मुहम्मद को मुस्लिम समुदाय का हीरो करार दिया है। इसी तरह से कॉन्ग्रेस सचिव राशिद खान ने भी राजा सिंह के घर में आग लगाने की धमकी दी थी। राशिद खान ने सिर तन से जुदा के भड़काऊ नारे का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि राशिद खान ने रसूल की शान में गुस्ताखी की है।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
राशिद खान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें अल्लाह हु अकबर, नारा ए तकबीर और सिर तन से जुदा का समर्थन करते देखा गया था। गौरतलब है कि इसी तरह की नारेबाजी उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के दौरान भी की गई थी। नतीजा ये हुआ कि निर्मम हत्याओं का एक दौर चल गया था।
आपके अपने राष्ट्रवादी न्यूज चैनल को अभी सबस्क्राइब करें और बैल आइकन को भी दबा देवें👇👇https://t.co/ae9NfVesQM
— News Cup (@NewsCup_IN) August 22, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-