कर्नाटक के शिवमोगा में उठे बवाल पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा का बड़ा बयान सामने आया, उन्होंने हिंदू विरोधियों को खुली ललकार लगाई है।
देश-विरोधी खबरें देने वाली मीडिया को विदेशों से अरबों की फंडिंग मिलती। हम राष्ट्रवादी मुद्दों को हमेशा आपके सामने मजबूती से रखते हैं, इसलिए हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वे लोग साजिश करते हैं। कृपा आप सभी देशभक्त हर महीने मात्र 51₹ का योगदान देकर हमारे हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/W67n52GuL2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक के शिवमोगा में सांप्रदायिक तनाव के लिए “कुछ मुस्लिम गुंडों” पर आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने मंगलवार को उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू समाज को कमजोर मत समझना और अगर पूरा समुदाय एक साथ खड़ा हो जाए तो वे जिंदा नहीं बचेंगे। उनके इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है।
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
आपको बताते चलें कि उन्होंने त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना करते हुए मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों से अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने का आग्रह किया, जिन्होंने गलत रास्ता चुना है। उधर, शिवमोगा में तनाव के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे और भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा ने मंगलवार को कहा “हिंदू समाज मजबूत है, कमजोर नहीं है।”
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
इस दौरान उन्होंने कहा “सरकार शांति बनाए रखने के लिए सभी प्रयास कर रही है, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी हिंदू और मुस्लिम ऐसी चीजों में शामिल हैं। अगर हिंदू समाज वास्तव में खड़ा होता है, तो मुस्लिम गुंडे नहीं बचेंगे, लेकिन हिंदू मैं कानून को हाथ में नहीं लेना चाहता और चाहता हूं कि सरकार कार्रवाई करे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर ‘नमूना’ दिखाया है, लेकिन फिर भी गुंडागर्दी और हत्या की ऐसी हरकतें जारी हैं।”
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
केएस ईश्वरप्पा ने कहा “मैं मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों को बताना चाहता हूं, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी मुसलमान गुंडे हैं। मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों ने अतीत में शांति के लिए प्रयास किए हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि गुंडागर्दी करने वाले युवाओं को सलाह दें, यदि नहीं तो सरकार कार्रवाई करेगी और उन्हें इसका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।”
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंदुत्व के प्रतीक वी डी सावरकर की तस्वीर के साथ एक बैनर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच विवाद के बाद अपने गृह जिले शिवमोगा में सांप्रदायिक तनाव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने शिवमोगा के घटनाक्रम को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का उल्लेख करते हुए कहा, जिला मुख्यालय शहर में आज शांति है, लेकिन इस तरह के “हत्या के प्रयास यह दर्शाते हैं कि कुछ ‘मुसलमान’ गुंडों और एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी) की मानसिकता है नहीं बदली है”।
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
तिरंगे का अपमान, तिलक देख हिंदू युवक को चाकू घोंपा: शिवमोगा बवाल के चश्मदीद ने किए बड़े खुलासे
देश-विरोधी खबरें देने वाली मीडिया को विदेशों से अरबों की फंडिंग मिलती। हम राष्ट्रवादी मुद्दों को हमेशा आपके सामने मजबूती से रखते हैं, इसलिए हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वे लोग साजिश करते हैं। कृपा आप सभी देशभक्त हर महीने मात्र 51₹ का योगदान देकर हमारे हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/W67n52GuL2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022