कोरोना की दूसरी लेहर का जिक्र करते हुए कोंग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने ट्विट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा तो यूजर्स ने दिया करारा जवाब.
देश भर में कोरोना की दूसरी लेहर ने तबाही मचाई हुई है, हर रोज भारत में तकरीबन 3 लाख से भी अधिक नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश भर में अब तक 1 करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 2 लाख 8 हजार 330 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं अगर बीते 14 दिनों की बात करें तो इन दिनों में 44 लाख 71 हजार 59 नय मामले दर्ज किए गए हैं.
Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर निशाना साधा
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शक्रवार को Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान का कटाक्ष करते हुए ट्विट में लिखा की “कोविड की दूसरी लहर का चौथा सप्ताह और 2 लाख से ज़्यादा मृतक लेकिन फिर भी जवाबदेही ज़ीरो हैं, कर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!”
कोविड की दूसरी लहर
का चौथा सप्ताह
2 लाख से ज़्यादा मृतक
जवाबदेही ज़ीरोकर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2021
उन्होंने इससे पहले भी एक ट्विट करके बड़ी बात कही, उन्होंने कहा की “इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएँ, इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है, साथ हैं तो आस है”.
इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएँ।
इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है।
साथ हैं तो आस है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2021
Rahul Gandhi को लोगों का सुनना पड़ा करारा जवाब
कोंग्रेस सांसद Rahul Gandhi के ट्विट पर लोगों ने भी उनको करारा जवाब दिया, एक यूजर ने राहुल गांधी के ट्विट का रिप्लाई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वैक्सीन लगवाने का जिक्र करते हुए कहा की “अच्छा हुवा पप्पू तुम्हारे चक्कर मे नही आये, और मनमोहन सिंह जी ने मोदी जी की वेक्सीन लगा ली वरना तो…..”
अच्छा हुवा पप्पू तुम्हारे चक्कर मे नही आये
और मनमोहन सिंह जी ने मोदी जी की वेक्सीन लगा ली वरना तो ,,,,,,,,,,,🤔🤔🤔🤔 pic.twitter.com/dwAMP1ms3d— B.Rathor🇮🇳🇮🇳 (@BRathor8) April 30, 2021
एक अन्य यूजर ने भी राहुल के ट्विट का रिप्लाई करते हुए कहा की “क्या नेगेटिव आदमी है, हमेशा ही नेगेटिव बात ही करेगा, संवेदना भी दे रहा है तो उसमें भी नकारात्मक सोच दिखा ही देगा”.
क्या नेगेटिव आदमी है, हमेशा ही नेगेटिव बात ही करेगा, संवेदना भी दे रहा है तो उसमें भी नकारात्मक सोच दिखा ही देगा☹️
— Manoj Agrawal 🇮🇳 (@manoj_indore) April 30, 2021
एक ओर अन्य यूजर ने भी कहा की “इतिहास गवाह हैँ की ज़ब ज़ब देश मे संकट आया तब तब फ़िरोज़ जहांगीर खान का परिवार (फर्जी गाँधी) अंडर ग्राउंड हुआ हैँ”.
इतिहास गवाह हैँ
ज़ब ज़ब देश मे संकट आया
तब तब फ़िरोज़ जहांगीर खान का परिवार (फर्जी गाँधी ) अंडर ग्राउंड हुआ हैँ— Pravin Dixit (@PravinDixit10) April 30, 2021
इसे भी जरुर ही पढिए:-
[…] […]
[…] […]