सोशल मीडिया पर झारखंड के एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्रों ने अपने टीचर को ही कम नंबर के कारण पेड़ से बांध और जमकर पिटाई कर दी।
प्राप्त जानकारियों के मुताबिक सनातन संस्कृति में गुरू की महिमा का वर्णन करते हुए उन्हें ईश्वर से भी ऊँचा दर्जा दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरू ही एक छात्र के कैरियर के संवारकर उसे एक आकार देते हैं। लेकिन ताजा मामले में झारखंड के दुमका में परीक्षा में फेल हुए छात्रों ने अपने शिक्षक/टीचर का सम्मान तो छोड़िए, उन्हें पेड़ से बाँधकर जमकर पीटा। देखें ये वीडियो:-
झारखंड में नंबर कम आए तो छात्रों ने टीचर को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल। #Jharkhand pic.twitter.com/c9RqWgZJDS
— News Cup (@NewsCup_IN) September 2, 2022
आपको बताते चलें कि इन छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों ने उनकी जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि तीन लोगों को एक पेड़ से बाँधा गया है। छात्रों के हाथों में डंडे थे। एक छात्र वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। वो कह रहा था कि इसने हमारी जिंदगी खराब कर दी है। इसका वीडियो बनाओ जनता को पता चलना चाहिए।
बॉयकोट ट्रेंड: रणबीर कपूर के कारण ‘#BoycottBrahmastra’ चल रहा है, इस एक वीडियो में समझें खेल https://t.co/TOFwQNgGLR
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि शिक्षकों को पीटने का ये मामला झारखंड के दुमका जिले के गोपीकंदर गाँव के स्कूल का है। 27 अगस्त 2022 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल का रिजल्ट जारी हुआ था। इसमें स्कूल के 32 में से 11 छात्रों को ‘DD’ ग्रेड दिया गया, जिसे फेल माना जाता है। इस मामले को लेकर जब छात्रों ने शिक्षकों से मुलाकात की तो उन्हें कोई जबाव नहीं दिया गया। फिर क्या था नाराज छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शिक्षकों के साथ मारपीट कर उन्हें पेड़ से बाँध दिया। बहरहाल मामले की जाँच की बात कही जा रही है।
इस्लामिक देश UAE की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की देखें अद्भुत झलक, विदेश मंत्री ने किया दौरा https://t.co/KP6rAeEhuc
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
भारतीय संस्कृति में गुरू का दर्जा है सबसे ऊपर
गुरूर्ब्रम्हा गुरू: विष्णु, गुरूर्देवो महेश्वर:
गुरू: साक्षात परब्रम्ह, तस्मै श्री गुरवे नम:
भारत की सनातन संस्कृति में गुरू का दर्जा भगवान से भी ऊपर रखा गया है, जहाँ उन्हें परब्रम्ह की संज्ञा दी जाती है। लेकिन झारखंड के दुमका में छात्रों द्वारा शिक्षकों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार इस अवधारणा को पूरी तरह से कलंकित करता है।
संसार का सबसे विशाल हिंदू मंदिर, जिसे देखकर आंखें चमत्कृत हो जाएंगी: अरबों रुपए हुए खर्च https://t.co/b7oS6fDFs6
— News Cup (@NewsCup_IN) September 1, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-