भारत में तो हिंदू आस्था का अपमान करने वाली फिल्मों और वेब सीरीज को कुछ लोग सिर पर सजाते हैं, लेकिन अरब देशों ने अपने धर्म के लिए Netflix जैसे बड़े ब्रांड को भी धमकी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म अपनी फूहड़ता और नग्नता परोसने के चक्कर में अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर हिंदू धर्म और देवी देवताओं का मजाक बनाने की खबरें भी आती है, जिसे भारत के कथित लिबरल्स और वामपंथियों के गिरोहों का भरपूर समर्थन मिलता है। लेकिन अब इसी फूहड़ता के खिलाफ अरब देशों ने भी कड़ा रुख अपना लिया है। उनकी ओर से एक वीडियो जारी कर चेतावनी भी दी गई है:-
فيديو | #نتفليكس تروج للشذوذ الجنسي للأطفال تحت غطاء سينمائي..
فهل سيحجب #Netflix في السعودية قريبا؟#نشرة_النهار#الإخبارية pic.twitter.com/kxu5zJ20en
— قناة الإخبارية (@alekhbariyatv) September 6, 2022
इसी क्रम में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स (Netflix) को मुस्लिम देशों ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। नेटफ्लिक्स पर इस्लामिक वैल्यूज के खिलाफ जाकर विजुअल्स को दिखाने के आरोप हैं। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही नग्नता पर विचार के लिए गल्फ देशों के काउंसिल में शामिल देशों ने एक मीटिंग की थी, जिसके बाद सभी देशों ने ये संयुक्त बयान जारी किया है।
कॉंग्रेस की सुपर हॉट नेता ने तिरुपति मंदिर में की मारपीट, दी गालियां: देखें वीडियो https://t.co/8gkbuv0UeW
— News Cup (@NewsCup_IN) September 7, 2022
इसमें दो टूक कहा गया है कि नेटफ्लिक्स ऐसे सभी कंटेंट के प्रसारण को रोक दे, जो कि इस्लामिक परंपरा और उसके मूल्यों की अवहेलना करते हों। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि गल्फ देशों की काउंसिल में सऊदी अरब, यूएई, बहरीन, कुवैत, ओमान और कतर जैसे इस्लामी मुल्क शामिल हैं।
लखनऊ के लुलु मॉल में अब एक महिला ने पढ़ी नमाज: देखें पूरा वीडियो https://t.co/Kun1Rgmtl6
— News Cup (@NewsCup_IN) September 7, 2022
इन सभी देशों का कहना है कि नेटफ्लिक्स जो भी कंटेट प्रसारित कर रहा है कि वो मुस्लिम देशों के कानूनों का उल्लंघन है। यहीं नहीं इन देशों ने प्लेटफॉर्म को बच्चों से जुड़े कुछ कंटेंट को भी हटाने को कहा है। हालाँकि, ये कोई पहली बार नहीं है, जब नेटफ्लिक्स को इस तरह की चेतावनी दी गई है। इससे पहले साल 2019 में भी नेटफ्लिक्स ने एक ऐसा सीरीज चला दिया था।
असम में अब अवैध मदरसे पर चला जनता का बुलडोजर: देखें पूरा वीडियो https://t.co/d1DZbCwpHe
— News Cup (@NewsCup_IN) September 7, 2022
बताया जा रहा है कि इस सीरीज में उसने सऊदी अरब सरकार की कार्यप्रणाली की आलोचना कर दी थी, जिसके बाद उसे उसके सभी एपिसोड की स्ट्रीमिंग को रोकना पड़ा था। इसी तरह से इसी साल जून में ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर एक फिल्म लाइटईयर रिलीज हुई थी, जिसमें जमकर समलैंगिकता को परोसा गया था, लेकिन इस्लामिक देशों के कड़े रुख के बाद इस फिल्म के प्रसारण को रोकना पड़ा था।
ऋषि सुनक की हार पर खुशी मनाते वामपंथीयों ने उड़ाया हिंदू धर्म का मजाक: देखें गौ-पूजन वाला वीडियो https://t.co/1vBIE6ivOM
— News Cup (@NewsCup_IN) September 7, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-