21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मालदीव में सामूहिक तौर पर योग कर रहे लोगों पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार योग दिवस के मौके पर 21 जून को मालदीव के नेशनल फुटबॉल स्टेडियम में भारतीय सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अचानक इस्लामी भीड़ ने घुसकर उपद्रव किया। सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि कट्टरपंथियों की भीड़ शोर करते हुए स्टेडियम में घुसी और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया।
Yoga celebrations attacked by an Islamic supremacy horde in Male, Maldives today. The celebration was organised by the Indian mission in Maldives
“video form social media” pic.twitter.com/S6u5KGUkxh— News Cup (@NewsCup_IN) June 22, 2022
आपको बताते चलें की इस वीडियो में अराजक भीड़ को झंडे उखाड़ते और ध्यान में बैठे लोगों को स्टेडियम से खदेड़ते देखा जा सकता है। कुछ अन्य विजुअल्स में स्टेडियम में खाने पीने का सामान उलटा पड़ा दिख रहा है। टेबल सारी पलटी पड़ी हैं। पीछे से जोर-जोर शोर मचाया जा रहा है। आप भी इस वीडियो में देखिए की कैसे योग करते हुए लोगों पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया और उन्हें खदेड़ दिया।
VIDEO: मनमोहन सरकार में मंत्री रहे सुबोधकांत ने कहा “मोदी हिटलर की मौत मरेगा” https://t.co/5CeE5KwdTB
— News Cup (@NewsCup_IN) June 21, 2022
गौरतलब है की पूरी घटना गलोलूह स्टेडियम की है। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ट्विटर पर बताया है कि मालदीव पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो कोई भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा उसे सजा दी जाएगी। इसके साथ-साथ जानकारी देते चलें की इस घटना को लेकर कुछ मीडिया संस्थाओं में चोंका देने वाले खुलासे हुए हैं।
आओ नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो… इस्लाम अपना लो: मौलाना ने भरे मंच से जहर उगला, देखें वीडियो https://t.co/vEulTiZcXg
— News Cup (@NewsCup_IN) June 20, 2022
बताया जा रहा है की योग कर रहे कुछ लोगों ने स्टेडियम में घुसी भीड़ पर धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भीड़ ने उनसे फौरन स्टेडियम खाली करने को कह दिया था। लेकिन बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाला और आसू गैस छोड़ कर स्थिति को कंट्रोल किया। वहीं आपको बता दें की पिछले 8 वर्षों से योग दिवस 21 जून को मनाया जाता आ रहा है।
झारखंड में ओवैसी का फूलों के बजाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों से हुआ स्वागत: देखें पूरा वीडियो https://t.co/Q8D1FB9aSL
— News Cup (@NewsCup_IN) June 20, 2022
वहीं योग और ध्यान का ये कार्यक्रम स्टेडियम में 6: 30 बजे भारतीय सांस्कृति केंद्र द्वारा भारत के युवा, खेल और सामुदायिक विकास मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया था। कई लोगों ने इसमें भाग भी लिया था। लेकिन भीड़ के उपद्रव के वजह से इसे जारी नहीं रखा जा सका। इस इवेंट में कई राजनयिक, सरकारी अधिकारी और मालदीव के मंत्री भी थे।
नुपूर शर्मा के समर्थन में उतरे VHP अध्यक्ष, कहा “राम-कृष्ण पर बोलो, बस पैगंबर पर नहीं बोल सकते” https://t.co/PJZ4LOj5A6
— News Cup (@NewsCup_IN) June 19, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-