महाराष्ट्र में जब से एकनाथ शिंदे ने सीएम पद ग्रहण किया है, तब से ही प्रदेश भर में हिन्दुत्व की लहर चल पड़ी है। जिसका एक उदाहरण आपको इस वीडियो में भी देखने को मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में भाजपा (BJP) के सहयोग से शिवसेना के बागी धड़े के नेता एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। इसके बाद विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज रविवार (3 जुलाई 2022) को बुलाया गया। इसमें राहुल नार्वेकर को सदन का स्पीकर चुना गया है। इस दौरान पूरा सदन ‘जय श्री राम’ और ‘जय शिवाजी’ के नारों से गूंज उठा, देखें पूरा वीडियो:-
#WATCH | BJP MLA Rahul Narwekar takes charge as the Speaker of Maharashtra Assembly amid chants of “Jai Bhavani, Jai Shivaji”, “Jai Sri Ram”, “Bharat Mata ki Jai” and “Vande Mataram”.
(Source: Maharashtra Assembly) & (ANI) pic.twitter.com/njO7GQ2QMR
— News Cup (@NewsCup_IN) July 3, 2022
आपको बताते चलें की इसमें बीजेपी और शिंदे गुट के उम्मीदवार भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर जीते हैं। उन्हें 164 वोट मिले। वहीं, महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को 107 मत मिले। वोटिंग की कार्रवाई डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शुरू करवाई। विधानसभा कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 9 कैमरे लगाए गए हैं, वोटिंग तक के लिए विधानसभा के दरवाजे पूरी तरह बंद कर दिए गए थे।
आखिर क्यों इस खूबसूरत अभिनेत्री को जिहादी दे रहे धमकी, वीडियो बनाकर बताई वजह https://t.co/DPJ4xy0XpW
— News Cup (@NewsCup_IN) July 3, 2022
वहीं विधानसभा में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के खिलाफ वोटिंग से परहेज किया। उसके दोनों विधायक अबू आजमी और रईस शेख मतगणना के दौरान बैठे रहे। वहीं, AIMIM के दोनों विधायक सदन में अनुपस्थित रहे। बता दें कि कल सोमवार (4 जुलाई 2022) को नई सरकार को सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना है।
13 साल के बच्चे ने खुद कुर्ता फाड़ दूसरे धर्म के लोगों पर लगाया आरोप, सीसीटीवी वीडियो में हुआ खुलासा https://t.co/U7GltevEZI
— News Cup (@NewsCup_IN) July 3, 2022
बताया यह भी जा रहा है की सदन ही घुसते समय भाजपा के सदस्यों ने ‘जय श्रीराम, जय भवानी और जय शिवाजी’ के नारे लगाए। दूसरी तरफ स्थिति को देखते हुए विधानसभा के भीतर शिवसेना के कार्यालय को सील कर दिया गया है। उद्धव ठाकरे की ओर से सुनील प्रभु और एकनाथ शिंदे की ओर से भारत गोगावाले ने व्हिप जारी किया।
रॉकेट्री फिल्म में राष्ट्रवाद’ अनुपमा चोपड़ा को चुभा, देखें फिल्म की शानदार झलक https://t.co/W9N0i1rflu
— News Cup (@NewsCup_IN) July 3, 2022
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और बागी गुट की ओर से भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर को प्रत्याशी बनाया गया था। वहीं, महाविकास अघाड़ी ने शिवसेना विधायक राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया था। शिवसेना के विधायक भास्कर जाधव ने वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाया। शिवसेना के कई अन्य बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है।
कोर्ट से पहले जनता ने दी जिहाड़ियों को सजा, देखें कन्हैया के कातिलों की पिटाई का सबसे करीबी वीडियो https://t.co/4ux1RwFSTN
— News Cup (@NewsCup_IN) July 3, 2022
गौरतलब है की राज्य के पूर्व CM उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, “स्पीकर चुनाव में एक सैनिक एक पूर्व सैनिक के खिलाफ खड़ा है। बीजेपी को क्या हासिल होगा?” ठाकरे ने कहा कि विधानसभा में इतनी सुरक्षा व्यवस्था तो आतंकी कसाब के समय भी नहीं की गई थी। विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर शिवसेना के बागी विधायक शनिवार (2 जुलाई 2022) की रात 11 दिन के बाद वापस मुंबई लौट आए।
पाकिस्तान में भी गूँजे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, जानिए क्या है पूरा मामला https://t.co/K6qNsNwYBD
— News Cup (@NewsCup_IN) July 2, 2022
अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा “शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर मर जाए तो समझो खेल खत्म। हमारा वजीर और जमीर अभी जिंदा है।” वहीं शरद पवार ने कहा “मैंने कई बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, लेकिन आज तक किसी भी राज्यपाल ने मुझे मिठाई नहीं खिलाई। मैंने महाराष्ट्र राजभवन में पहली बार ऐसा देखा है।”
VIDEO: पीछे राजस्थान पुलिस खड़ी है, आगे मौलाना बदला और जुबा-आँखें निकालने की धमकी दे रहा है https://t.co/Vbf8vhaWjs
— News Cup (@NewsCup_IN) July 2, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-