भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मोदी सरकार के 7 साल पुरे हो चुके हैं, इसी मौके पर पार्टी अध्यक्ष JP नड्डा ने एक संबोधन जारी किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30 मई रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (JP) नड्डा ने BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कई बड़े दावे पेश किए और विपश पर भी जमकर बरसे, ये संबोधन नड्डा ने पार्टी के सत्ता में रहने सफल 7 वर्षों की कामयाबी को लेकर था. इस दौरान उन्होंने कहा की “13 कंपनियों को कोरोना वैक्सीन बनाने की इजाजत दे दी गई है, अब देश में 2 कंपनियों की बजाए 13 कंपनियाँ वैक्सीन का निर्माण करेंगी और जल्द ही ये संख्या 19 हो जाएगी”.
From 2 companies to now 13 companies have been permitted to produce #COVID vaccines. Soon 19 companies will do the same. Bharat Biotech, who has been manufacturing 1.3 crore vaccines a month, will start manufacturing 10 crore vaccines per month by October: BJP President
— ANI (@ANI) May 30, 2021
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (JP) नड्डा ने कहा की “इसके अलावा, कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक, जो अभी तक हर महीने 1.3 करोड़ वैक्सीन बना रही थी, वो अब अक्टूबर 2021 से हर महीने 10 करोड़ वैक्सीन बनाने का काम शुरू करेगी”.
The opposition had tried hard to break the morale of the govt as they said this is Modi's vaccine & raised questions. But now they are screaming for vaccines: BJP President JP Nadda pic.twitter.com/iHPPBsn73w
— ANI (@ANI) May 30, 2021
उन्होंने आगे कहा की “जो लोग आज वैक्सीन को लेकर हल्ला कर रहे हैं, जब प्रधानमंत्री वैक्सीन बनाने के लिए भारत के उद्यमियों को प्रेरित कर रहे थे तब विपक्षी पार्टियों ने हर तरह से भारत के मनोबल को तोड़ने का काम किया. इस वैक्सीन को मोदी की वैक्सीन बताकर सरकार का हौसला तोड़ने की भरसक कोशिशें की गईं”. नड्डा ने आगे कहा “कुछ लोग साधक होते हैं और कुछ लोग बाधक होते हैं. साधक का काम साधना करना होता है और बाधा पहुँचाने वाले लोग हमेशा मिलेंगे. कुछ लोग हम पर हर तरह का आरोप लगाते रहेंगे, दिल्ली भी इससे ग्रसित है”.
आज जो कोविड वैक्सीन पर हल्ला कर रहे हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन पर रिसर्च के वक्त भारत के आत्मविश्वास को तोड़ने काम किया।
इसे भाजपा की वैक्सीन कहते थे।
उस समय तरह-तरह के प्रश्न खड़े करने वाले लोग आज वैक्सीन-वैक्सीन चिल्ला रहे हैं।#7YearsOfSeva pic.twitter.com/eeS6pyvSs6— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 30, 2021
इस अवसर को सेवा दिवस का नाम देते हुए नड्डा ने कहा की “बीजेपी आज के दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाएगी, सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत 1 लाख गाँवों व बस्तियों में भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यों में लगे हैं”. बता दें भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गीता कॉलोनी, दिल्ली में सेवा कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सम्मलित हुआ और राहत सामग्री का भी वितरण किया गया.
मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा दिवस कार्यक्रम के तहत 1 लाख गाँवों व बस्तियों में, भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यों में लगे हैं।
इसी कड़ी में गीता कॉलोनी, दिल्ली में सेवा कार्यक्रम में वर्चूअल रूप से सम्मलित हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। pic.twitter.com/XV6LsWGCwm
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 30, 2021
इसी विषय में नड्डा ने कहा की “बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना महामारी के बीच राहत कार्य कर रहे हैं जबकि विपक्षी दल आइसोलेशन में चले गए हैं, बीजेपी कार्यकर्ता कोविड के दौरान लोगों के साथ खड़े हैं जबकि विपक्षी नेता केवल डिजिटल सम्मेलनों में नजर आते हैं. सभी बीजेपी सांसद, मंत्री और विधायक सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर कम से कम दो गाँवों में लोगों की सेवा करेंगे”.
इसे भी जरुर ही पढिए:-
[…] इसे भी जरुर ही पढिए:- BJP के 7 साल पुरे होने पर JP नड्डा का जबर्दस… […]