डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती जी का केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह ने गला और जुबान काटने की बात कह डाली, ओवेशी ने भी दिया बयान.
डासना शिव-शक्ति मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने खोली पोल तो ओवेशी को मिर्ची लग गई🤣🤣🤣@myogiadityanath@Im_HariVanshi@narendramodi#हम_नरसिंहानंद_जी_के_साथ_हैं pic.twitter.com/HHQUZRmh7x
— Sachin Hari Legha🚩KRT (@Im_HariVanshi) April 4, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के डासना में स्थित शिव व शक्ति मंदिर में एक आसिफ नामक लड़के की की पिटाई कर दी गई थी, आसिफ ने कहा की वह अंदर बस पानी पीने गया था और मुस्लिम होने के उसे पिटा गया. लेकिन पीटने वाले युवक श्रंगा यादव ने सच की पुष्टि करते हुए कहा की वो लड़का शिवलिंग पर टॉयलेट कर रहा था इसलिए उसे पिटा था.
MLA अमानतुल्लाह ने नरसिंहानंद सरस्वती पर दिया बयान
दिल्ली में आप आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ने डासना मंदिर के महंत श्री नरसिंहानंद सरस्वती जी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया, दरअसल उनका यह बयान नरसिंहानंद सरस्वती के दिल्ली में हुए प्रेस कोंफ्रेंस में मोहमद पैगंबर के बारे में बात करने को लेकर आया है और अमानतुल्लाह ने इस विषय महंत के खिलाफ़ FIR भी दर्ज करवाई है.
हमारे नबी ﷺ की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, इस नफ़रती कीड़े की ज़ुबान और गर्दन दोनो काट कर इसे सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए।
लेकिन हिंदुस्तान का क़ानून हमें इसकी इजाज़त नहीं देता, हमें देश के संविधान पर भरोसा है और मैं चाहता हूँ कि @DelhiPolice इसका संज्ञान ले। pic.twitter.com/GGcKl3LsX8— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 3, 2021
केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह ने कहा की “हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, इस नफ़रती कीड़े की ज़ुबान और गर्दन दोनों काट कर इसे सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए, लेकिन हिंदुस्तान का कानून हमें इसकी इजाज़त नहीं देता, हमें देश के संविधान पर भरोसा है और मैं चाहता हूँ कि दिल्ली पुलिस इसका संज्ञान ले”.
ओवैसी ने भी नरसिंहानंद सरस्वती ने बयान पर आपत्ति जताई
हेदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट के माध्यम से महंत के बयान पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई. ओवैसी ने दिल्ली पुलिस को टैग कर ट्विट कर लिखा की “यह आदमी केवल मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा भड़काने के लिए इस्लाम का अपमान कर रहा है और आपका मौन व्रत शर्मिंदा करने वाला है, अगर आप अपनी जिम्मेदारियां भूल गए हों तो हम एक रीफ्रेशर कोर्स करा सकते हैं”
Insulting Prophet (SAW) is unacceptable. Can these criminals acting as religious teachers get over their unnatural fixation with Islam? For something that you do not like, you do spend a lot of time on it. I’m sure there’s enough in your own belief system that you can discuss 1/2 https://t.co/S8R0SO2UXO
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 3, 2021
ओवैसी ने इसके अलावा एक ओर ट्विट किया उसमें कहा की “पैगंबर का अपमान मंजूर नहीं है, क्या धर्मगुरुओं के वेश में छिपे ये अपराधी इस्लाम से अपना अप्राकृतिक जुड़ाव खत्म कर सकते हैं? आप जो चीज पसंद नहीं करते, उसपर इतना समय क्यों खपाते हैं, मुझे यकीन है कि आपके अपने धर्म में भी काफी कुछ होगा जिसपर चर्चा हो सकती है”.
. @DelhiPolice this man is insulting Islam for the sole purpose of provoking violence against Muslims & your maun vrat is embarrassing. If you’ve forgotten your jobs, we can do a refresher course. 2/2
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 3, 2021
इसे भी पढ़ें:-
[…] […]
[…] […]
[…] […]