KGF Chapter 2 फिल्म का धमाल लगातार जारी है इसी का असर है इस हफ्ते रिलीज हुई शाहीद कपूर की फिल्म जर्सी को लगातार नुक्सान का सामना उठाना पड़ रहा है ऐसा पहले ऐसा माना जा रहा था कि शायद को धीरे धीरे ग्रोथ मिलेगी लेकिन रविवार को भी फिल्म को कुछ ख़ास रिसपोंस नही मिला है.
Jersey 3rd Day Box Office Collection
आपको बता दे कि पिछले हफ्ते रिलीज हुई शहीद कपूर की फिल्म जर्सी को कुछ शानदार ओपनिंग नही मिली थी.फिल्म ने पहले दिन महज 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.वाही दुसरे दिन फिल्म को केवल 5 करोड़ से ही संतोष करना पड़ा.वाही पहले रविवार के आंकड़े भी कुछ ज्यादा दिलचस्प नही थे फिल्म ने बीते रविवार को केवल 5.8 करोड़ की कमाई की है.
Buget
अगर बात करे फिल्म के बजट की तो फिल्म जेर्सी लगभग 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई लेकिन बार बार देरी होने के कारण बजट बढ़ता चला गया और यह करीब 100 करोड़ तक चला गया.
#KGF2 #Hindi benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 2
₹ 150 cr: Day 4
₹ 200 cr: Day 5
₹ 225 cr: Day 6
₹ 250 cr: Day 7
₹ 275 cr: Day 9
₹ 300 cr: Day 11#India biz
⭐ Will #KGF2 challenge *lifetime biz* of #Dangal, the second highest grosser? What’s *your* take? pic.twitter.com/4fkiRC29nl— taran adarsh (@taran_adarsh) April 24, 2022
रामचरण की फिल्म आचार्य का धाकड़ ट्रेलर हुआ रिलीज यहाँ देखे
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 11
फिल्म KGF Chapter 2 का धमाल लगातार जारी है तरण आदर्श ने बताया कि KGF-2 के हिंदी वर्जन ने इंडिया में दूसरे हफ्ते के तीसरे दिन यानी 10वें दिन 18.25 करोड़ रुपए कमाए हैं. इससे पहले फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन 11.56 करोड़ और पहले दिन 13.58 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं फिल्म के इस वर्जन ने पहले हफ्ते में 255.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने 10 दिन में अब तक टोटल 298.44 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.
वही फिल्म के रविवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चूका है फिल्म ने रिलीज के दुसरे रविवार को करीब 25 करोड़ रु की कमाई की है.अब देखना यह है कि यह फिल्म आगे कितने दिनों तक सिनेमा घरो में कब्जा जमाये रखती है.