झारखंड की रहने वाली अंकिता कुमारी का मौत से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा, “जैसे मैं मर रही हूँ, वैसी ही वो भी मरे”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झारखंड के दुमका में अंकिता कुमारी के ऊपर पेट्रोल छिड़कर उसे जलाने वाले शाहरुख के बाद अब पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। अंकिता को मारने में शाहरुख का साथ देने वाले की पहचान नईम खान उर्फ छोटू खान के तौर पर हुई है। इस केस में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इस बीच अंकिता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है:-
जैसे हम मर रहें हैं वैसे ही शाहरुख़ को भी तड़प कर मरना चाहिए: झारखंड की अंकिता के आख़िरी शब्द
वीडियो क्रेडिट: शुभांकर मिश्रा pic.twitter.com/q0aLIk40Aa
— News Cup (@NewsCup_IN) August 30, 2022
दुमका के एसपी अंबर लकरा ने बताया, “दुमका मर्डर केस का दूसरा आरोपित नईम उर्फ छोटू खान गिरफ्तार हो चुका है। अब उसे दुमका कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जाएगा।” बता दें कि इससे पहले शाहरुख की गिरफ्तारी 23 अगस्त 2022 को हुई थी। जिसकी वीडियो आज (29 अगस्त 2022) सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई। वीडियो में देखा गया कि कैसे शाहरुख को अपने किए का कोई पछतावा तक नहीं।
बॉयकोट ट्रेंड से फ्लॉप हुई लाल सिंह चड्ढा! एक वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/rlHgQKiwID
— News Cup (@NewsCup_IN) August 28, 2022
वो वीडियो में हँसते हुए, सीना चौड़ा करके पुलिस के साथ जाता दिख रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों में और गुस्सा भर गया। सड़कों पर प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया पर #justiceforankita ट्रेंड करने लगा। इसी बीच अंकिता की एक वीडियो सामने आई। ये वीडियो तब की है जब वो अस्पताल में भर्ती हुई थी। वहीं इसमें अंकिता ने हिंदूवादी संगठनों से बात करते हुए कहा था, “जिस तरह से मैं मर रही हूँ, वैसी ही मौत वो भी मरेगा।”
हिंदी सिनेमा में तहलका मचाएगी ये फिल्म, देखें ‘हिन्दुत्व’ की सबसे पहली झलक https://t.co/xjF807eugt
— News Cup (@NewsCup_IN) August 28, 2022
गौरतलब है कि शाहरुख को लेकर अंकिता के पिता संजीव सिंह ने भी स्वराज्य की पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा से बातचीत में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। अंकिता के पिता संजीव सिंह ने बताया, “शाहरुख हुसैन मेरी बेटी को एक साल से परेशान करके रखा था। वह उसे कहता था-मुझसे निकाह कर, इस्लाम कबूल कर, वरना मैं तेरी जिंदगी को जहन्नुम बना दूँगा।”
पति से आजादी पाने के लिए ‘खुली प्रथा’ में मुस्लिम महिलाओं की बढ़ी दिलचस्पी, कारण जानकर हैरान हो जाओगे https://t.co/F9yq6UylGD
— News Cup (@NewsCup_IN) August 29, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-