भारत में ही ‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’ के नारे लगना कोई नई बात नहीं। हालिया मामला यूपी के एक मदरसे का है, जहां के बच्चों ने तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
देश-विरोधी खबरें देने वाली मीडिया को विदेशों से अरबों की फंडिंग मिलती। हम राष्ट्रवादी मुद्दों को हमेशा आपके सामने मजबूती से रखते हैं, इसलिए हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वे लोग साजिश करते हैं। कृपा आप सभी देशभक्त हर महीने मात्र 51₹ का योगदान देकर हमारे हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/W67n52GuL2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेस के एक मदरसे की तिरंगा रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है, जिसमें मदरसे के बच्चे तिरंगा रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं। 18 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मदरसे के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर रैली निकाल रहे हैं। देखें ये वीडियो:-
हाथ मे तिरंगा और मुँह में “पाकिस्तान जिंदाबाद”
बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र का मामला…#viralvideo @Uppolice pic.twitter.com/oBZsGdSgZw
— News Cup (@NewsCup_IN) August 18, 2022
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रैली के दौरान कुछ बच्चों ने उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दिए, जिसका वीडियो वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पूरा मामला बाराबंकी में घुंघटेर थाने के ग्राम दीनपनाह स्थित दारुल उलूम रसीदिया मदरसे का बताया जा रहा है, जहां के बच्चे स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा रैली निकाल रहे थे।
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
वहीं तिरंगा रैली में बच्चे जश्न-ए-आजादी जिंदाबाद, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जा रहे थे। इसी दौरान किसी छात्र ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लग गया। वहीं इसी दौरान उधर से निकल रहे एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। 18 सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी मामले को लेकर गंभीर हो गई है।
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
गौरतलब है कि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मदरसा संचालक और शिक्षकों को बुलाकर पूछताछ की और साथ ही उनकी काउंसिलिंग भी की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाले बच्चों को भी चिन्हित करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मदरसे के बच्चे छोटे हैं। इसलिये उनके अभिभावकों को बुलाकर उनकी काउंसिलिंग की जाएगी।
बॉयकोट के कारण आमिर की फिल्म ढ़ेर, टिकल के पैसे गरीब को देने का वीडियो हो रहा वायरल https://t.co/JjiEyXPnUg
— News Cup (@NewsCup_IN) August 17, 2022
इसे भी जरूर ही पढ़िए:-
झारखंड में ओवैसी का फूलों के बजाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों से हुआ स्वागत: देखें पूरा वीडियो
देश-विरोधी खबरें देने वाली मीडिया को विदेशों से अरबों की फंडिंग मिलती। हम राष्ट्रवादी मुद्दों को हमेशा आपके सामने मजबूती से रखते हैं, इसलिए हमें आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए वे लोग साजिश करते हैं। कृपा आप सभी देशभक्त हर महीने मात्र 51₹ का योगदान देकर हमारे हाथ मजबूत करें। pic.twitter.com/W67n52GuL2
— News Cup (@NewsCup_IN) August 19, 2022